राजधानी में एलडीए बना रहा 40 सालों तक न खराब होने वाली सड़क, देखें…

राजधानी में एलडीए बना रहा 40 सालों तक न खराब होने वाली सड़क, देखें…

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी को एक ऐसी सड़क देने जा रहा है जो 40 साल तक खराब नहीं होगी। एलडीए ने सड़क का काम शुरू कर दिया है। या सड़क कुल 5 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही है। लखनऊ विकास प्राधिकरण पहली ऐसी सड़क बना रहा है जो बेहद मजबूत होगी। इसे सीआरआरआई की …

लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण राजधानी को एक ऐसी सड़क देने जा रहा है जो 40 साल तक खराब नहीं होगी। एलडीए ने सड़क का काम शुरू कर दिया है। या सड़क कुल 5 किलोमीटर लंबी बनाई जा रही है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण पहली ऐसी सड़क बना रहा है जो बेहद मजबूत होगी। इसे सीआरआरआई की डिजाइन और देखरेख में बनाया जा रहा है। हाईवे की तर्ज पर इसे भारी वाहनों के लोड के हिसाब से बनाया जा रहा है। एलडीए के इंजीनियरों का कहना है कि या सड़क 40 वर्ष तक खराब नहीं होगी। प्राधिकरण ने अभी तक अपनी योजना में इस तरीके की किसी भी सड़क का निर्माण नहीं किया है। इस तरह की सड़क अभी प्रदेश के किसी भी प्राधिकरण ने अपनी योजना में नहीं बनाई है।

लखनऊ विकास प्राधिकरण एलडीए इस सड़क की निर्माण लागत लगभग डेढ़ गुना ज्यादा है लेकिन उसकी उम्र करीब 8 गुना बढ़ गई है। प्राधिकरण के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने बताया कि लगभग 5 किलोमीटर सड़क के निर्माण पर करीब 9 करोड़ का खर्च आ रहा है। सामान्य सड़क की तुलना में इस पर सामान्य सड़क से डेढ़ गुना ज्यादा आ रहा है लेकिन इस सड़क की उम्र 8 गुना ज्यादा होगी।

पढ़ें- लखनऊ: निजी अस्पताल के डॉक्टर ने फर्जी अश्लील वीडियो बनाकर महिला को किया ब्लैकमेल, जानें पूरा मामला…

एलडीए के मुख्य अभियंता इंदु शेखर सिंह ने कहा कि इस सड़क में कंक्रीट सीमेंट का उपयोग किया जा रहा है। सड़क कंक्रीट और सीमेंट की बनाई जा रही है। इसकी मोटाई काफी ज्यादा है। खास बात यह है कि इसमें नीचे पॉलीथिन के लिए अभी बिछाई गई है। सड़क का निर्माण सीआरआरआई की डिजाइन और सुपर विजन में काम किया जा रहा है। या एलडीए व शहर की वाली सड़क है जिसे इतना मजबूत बनाया जा रहा है। ट्रांसपोर्ट नगर में भारी वाहनों का आवागमन रहता है। जिसकी वजह से यहां की सड़कें अक्सर क्षतिग्रस्त हो जाती थी। आने वाले दिनों में यहां की सड़कें 40 वर्षों तक खराब नहीं होंगी।