लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से पत्रकारों ने पूछा सवाल तो भड़क उठे, अपशब्द बोलने के साथ ही पत्रकारों पर हाथ उठाने की भी कोशिश, दिल्ली तलब

लखीमपुर खीरी हिंसा: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा से पत्रकारों ने पूछा सवाल तो भड़क उठे, अपशब्द बोलने के साथ ही पत्रकारों पर हाथ उठाने की भी कोशिश, दिल्ली तलब

लखीमपुर, अमृत विचार। लखीमपुर हिंसा मामले में जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगा तो टेनी अपना आपा खो बैठै। मामले में बेटे को फंसता देख अजय मिश्रा अपना आपा खो बैठे। जब पत्रकारों ने इस मामले के बारे में …

लखीमपुर, अमृत विचार। लखीमपुर हिंसा मामले में जब केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेट आशीष मिश्रा उर्फ मोनू पर हत्या का प्रयास और आर्म्स एक्ट लगा तो टेनी अपना आपा खो बैठै। मामले में बेटे को फंसता देख अजय मिश्रा अपना आपा खो बैठे। जब पत्रकारों ने इस मामले के बारे में टेनी से सवाल जबाव किया तो वह बौखला गए। पत्रकारों से अपशब्द बोलने लगे। इतना ही नहीं उन्होंने एक पत्रकार का मोबाइल तक छीनकर फेंक दिया। उन्हें डराने धमकाने लगे। कहने लगे कि आज मीडिया की वजह से ही यह सब हुआ है। हालांकि बताया यह भी जा रहा है कि इसी बीच अजय मिश्रा को दिल्ली तलब कर लिया गया है। शाम को करीब 5:35 बजे उनकी फ्लाइट दिल्ली के लिए है।

ऑक्सीजन प्लांट उद्घाटन में पहुंचे थे मंत्री
दरअसल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी लखीमपुर के ओयल में मदर चाइल्ड केयर के ऑक्सीजन प्लांट का उद्घाटन करने पहुंचे थे। इसी बीच जब उनसे उनके बेटे आशीष मिश्रा पर सवाल पूछा गया तो उन्होंने अपशब्द कहते हुए कहा कि यही सा** मीडिया वालों ने एक निर्दोष आदमी को फंसाया है। इन्हें शर्म नहीं आती कितने गंदे लोग है। इसके बाद भी इन्होंने अन्य तमाम अपशब्दों पत्रकारों को बोलें…

पत्रकार पर हाथ उठाने की भी कोशिश
पत्रकारों को अपशब्द बोलने के बाद भी टेनी नहीं रुके। आगे पूछने पर उन्होंने पत्रकारों पर हाथ उठाने की भी कोशिश की। इसके बाद जब पत्रकारों ने एसआईटी की रिपोर्ट के बारे में पूछना चाहा तो उन्होंने कहा कि मुझसे क्या पूछते हो। जाकर एसआईटी से पूछो। उनसे कुछ नहीं पूछोगे। इस समय सोशल मीडिया पर जो वीडियो वायरल हो रहा है। उसमें टेनी ने न सिर्फ पत्रकारों को गाली दी बल्कि उन पर हाथ उठाने की कोशिश भी की है। जिसके बाद मौके पर खड़ी भीड़ ने टेनी को किसी तरह से रोका।

एक नजर में पूरा लखीमपुर हिंसा कांड
दरअसल, लखीमपुर के तिकुनिया में किसानों को गाड़ी से कुचलने और फायरिंग करने के मामले में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा समेत सभी 13 आरोपियों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। जांच अधिकारी की अर्जी पर कोर्ट ने मंगलवार को सभी आरोपियों पर हत्या गैर इरादतन हत्या और लापरवाही से गाड़ी चलाने की धारा को हटाकर एक राय होकर हत्या का प्रयास और लाइसेंस असलहे के दुरुपयोग की धारा को मंजूरी दे दी है। एसआईटी की कोर्ट में अर्जी के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि अब आशीष मिश्रा, उसके दोस्त अंकित दास व अन्य आरोपियों पर साजिश के तहत हत्या और लाइसेंसी असलहे के दुरुपयोग जैसी गंभीर धाराएं भी शामिल हो सकती है। जिसके बाद आशीष की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। इन्हीं सब की वजह से अजय मिश्रा टेनी का गुस्सा अब फूटने लगा है। जो वह पत्रकारों पर निकाल रहे है। अजय ने बुधवार को पत्रकारों से बदतमीजी करते हुए कहा कि इन्हीं की वजह से एक निर्दोश जेल में है। हांलाकि इस बदतमीजी के बाद उन्हें दिल्ली तलब कर लिया गया है।

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर