लखीमपुर-खीरी: नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने पर जान से मारने की मिली धमकी, रिपोर्ट दर्ज

पलियाकलां, अमृत विचार। नगर के एक युवक द्वारा नूपुर शर्मा को फेस बुक सपोर्ट किये जाने पर उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उसके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि यहां के पांडे बाबा मंदिर के समीप रहने वाले …
पलियाकलां, अमृत विचार। नगर के एक युवक द्वारा नूपुर शर्मा को फेस बुक सपोर्ट किये जाने पर उसे फोन पर जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उसके द्वारा दिए गए प्रार्थना पत्र पर पलिया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। ज्ञात हो कि यहां के पांडे बाबा मंदिर के समीप रहने वाले अनमोल पुत्र सुधीर अग्रवाल ने फेसबुक पर नूपुर शर्मा को सपोर्ट करने से संबंधित पोस्ट डाली थी, इसके विरोध में अनमोल को जान से मारने की कई अलग-अलग फोनों द्वारा धमकियां मिल चुकी हैं।
अनमोल ने थाना पलिया में उसे जान से मारने की धमकियों से संबंधित एक प्रार्थना पत्र दिया है, जिसमें लिखा है कि उसे लगातार जान से मारने की कई धमकियां मिल चुकी हैं ।जिन फोनों द्वारा उसे धमकियां मिली है उन नंबरों का भी प्रार्थना पत्र में उल्लेख किया गया है। वह तथा उसका परिवार काफी भयभीत है। उसकी व उसके परिवार की जान माल की सुरक्षा की जाए। पुलिस ने उक्त संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: नालों पर अतिक्रमण फिर डूबेगा का शहर