लखीमपुर-खीरी: 6 लोगों के खिलाफ अवैध वसूली, आत्मदाह को उकसाने की रिपोर्ट दर्ज

अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। गौरीफंटा कोतवाली में मिट्टी के तेल से खुद को आग के हवाले करने वाले मैजिक चालक की हालत स्थिर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उधर पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ अवैध वसूली, आत्मदाह को उकसाने समेत अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट …
अमृतविचार, लखीमपुर-खीरी। गौरीफंटा कोतवाली में मिट्टी के तेल से खुद को आग के हवाले करने वाले मैजिक चालक की हालत स्थिर बनी हुई है। वह जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। उधर पुलिस ने पत्नी की तहरीर पर छह लोगों के खिलाफ अवैध वसूली, आत्मदाह को उकसाने समेत अन्य कई धाराओं में रिपोर्ट भले ही दर्ज कर ली हो, लेकिन पुलिस ने अभी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया है।
भारत-नेपाल सीमा पर स्थित गौरीफंटा कोतवाली क्षेत्र में वाहनों से अवैध वसूली का काला कारोबार खुलेआम काफी समय से चल रहा है। चालकों के विरोध करने पर यह मामला कई बार सामने आ चुका है, लेकिन वसूली में शामिल कोतवाली गौरीफंटा पुलिस कार्रवाई करने की बजाय चालकों और वाहन स्वामियों के खिलाफ ही कार्रवाई कर आवाज दबा देती थी।
अवैध वसूली और शिकायत करने पर कार्रवाई की बजाय पुलिस द्वारा मैजिक सीज करने से आहत कोतवाली पलिया के गांव कृष्णानगर पटिहन निवासी शिवम गुप्ता (26) ने 16 मार्च को देर रात कोतवाली गौरीफंटा पहुंचा था और खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली थी। वह लखनऊ मेडिकल कॉलेज में भर्ती है और जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है।
उधर पुलिस ने उसकी पत्नी दीप्ती गुप्ता की तहरीर पर गौरीफंटा कोतवाली पुलिस ने पलिया के मोहल्ला रंगरेजान निवासी अभिरल उर्फ गोलू गुप्ता, रिंकल गुप्ता, मोहल्ला इकरामनगर नई बस्ती निवासी शान अंसारी, मोहल्ला टेहरा निवासी सूरज, मोहल्ला बाजार पलिया निवासी विपिन सक्सेना और मोहल्ला किसान दो, पलिया निवासी पप्पू गुप्ता उर्फ घमंडी लाल के खिलाफ आईपीसी की धारा 384, 306 और 511 के तहत रिपोर्ट दर्ज कर ली है, लेकिन पुलिस अभी तक किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
यह भी पढ़ें-