रामपुर : मुठभेड़ के बाद 2 गोकश गिरफ्तार, एक के पैर में लगी गोली...अस्पताल में भर्ती

मुठभेड़ में घायल गोकश को लेकर आते पुलिसकर्मी।
रामपुर,अमृत विचार। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद दो गोकश को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल हुए गो तस्कर को अस्पताल में भर्ती कराया है। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि दो लोग गोकशी करने की फिराक में हैं। ग्राम जालफनगला बंदे के पास हैं।
प्रभारी निरीक्षक कुलदीप सिंह और दरोगा अजय कुमार के साथ तत्काल दो टीमें बनाकर जालफनगला बंदे के पास पहुंचे तो वहां मौजूद दोनों बदमाश पुलिस टीम को नजदीक आता देख जान से मारने की नियत से पुलिस टीम पर फायर करने लगे। बदमाशों द्वारा फायरिंग करने पर आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक स्वार और दरोगा अजय कुमार द्वारा अपनी सरकारी पिस्टल से 3 राउंड फायर किए गए।
मुठभेड़ के दौरान एक गोली आरोपी फुरकान पुत्र अबरार निवासी नरपतनगर थाना स्वार के पैर में लग गई। जिससे वह घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। इसी दौरान पुलिस टीमों द्वारा चारों तरफ से घेरते हुए पुलिस ने फुरकान और भूरा पुत्र अनीस को भी दबोच लिया। घायल को तत्काल सीएचसी स्वार भेजा गया। घटना स्थल पर पुलिस को दो तमंचे, 2 खोखा कारतूस, 2 जिन्दा कारतूस, गोकशी के उपकरण कुल्हाड़ी व रस्सी आदि तथा एक प्लेटिना मोटर साइकिल मिली है।
ये भी पढे़ं : रामपुर : सीओ संभल के बयान पर नकवी बोले-हमारा देश अकेला धर्मावलंबियों का देश है, सभी लोग होली आराम से मनाएं