लखीमपुर-खीरी: तेंदुए ने युवक पर हमला कर किया शिकार, वन विभाग ने की हमले की पुष्टि

गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। गोला वन रेंज एवं कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी एक युवक पर रात को तेंदुए ने हमला कर शिकार बना लिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पगचिन्ह देखकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रसूलपुर …
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचार। गोला वन रेंज एवं कोतवाली क्षेत्र के गांव रसूलपुर निवासी एक युवक पर रात को तेंदुए ने हमला कर शिकार बना लिया। सूचना पर पहुंचे वन विभाग के अधिकारियों ने पगचिन्ह देखकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की है। पुलिस ने शव सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रसूलपुर जंगल गांव निवासी रमाकांत (30) सोमवार की रात को गांव के समीप पड़े छप्पर में सो रहा था। मंगलवार सुबह बड़े भाई आसाराम की पत्नी रेनू छप्पर में बकरी बांधने गई तो चारपाई के पास खून पड़ा देख हैरान हो गईं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: सट्टा किंग की सात करोड़ 41 लाख की संपत्ति कुर्क
उन्होंने मामले की जानकारी परिवार वालों को दी। रमाकांत मजदूरी कर ट्राली में भूसी भराई का काम करता था। इसलिए परिवार वालों ने ट्राली में भूसी भराई करने वाले उसके साथियों से जानकारी की तो पता चला कि रमाकांत आज भूसी भरने करने के लिए आया ही नहीं है। अनहोनी की शंका होने पर परिवार वालों की सूचना पर गांव के तमाम लोग भी एकत्र हो गए, जिन्होंने खून गिरने की जगह को बराबर देखते चले गए तो कुछ दूर पर गांव के ही ताराचंद के गन्ने के खेत में रमाकांत की लाश मिली। सूचना पर पुलिस और वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए, जिन्होंने लाश और पगचिन्ह देखकर तेंदुए के हमले की पुष्टि की। कोतवाली पुलिस ने शव सीलकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर-खीरी: अभिलेखों के साथ कोर्ट में पेश हुए प्रधानाध्यापक, दर्ज हुए बयान