जानें यूपी में पेट्रोल-डीजल का रेट आज कितना रुपये बढ़ा, यहां चेक करें अपने शहर का दाम
लखनऊ। दिन पर दिन देश व प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 16 दिनों में 14 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी हैं। 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम में कोई बदलाव नहीं …
लखनऊ। दिन पर दिन देश व प्रदेश में पेट्रोल-डीज़ल के दाम बढ़ते ही जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले 16 दिनों में 14 बार तेल की कीमत बढ़ाई जा चुकी हैं। 22 मार्च से पेट्रोल-डीजल की कीमत बढ़नी शुरू हुई थी। इस दौरान 24 मार्च और 1 अप्रैल को दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। चलिए यहां जानते हैं यूपी सहित में आज पेट्रोल-डीजल कितना महंगा हुआ है?
प्रदेश के मुख्य शहरों के पेट्रोल-डीजल के दाम
यूपी की राजधानी लखनऊ में पेट्रोल की कीमत 105.33 रुपये प्रति लीटर और डीजल के दाम 96.91 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। वहीं आगरा में पेट्रोल की कीमत 105.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल के रेट 97.02 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। गोरखपुर में पेट्रोल 105.49 रुपये और डीजल 97.05 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
गाजियाबाद में पेट्रोल 105.14 रुपये और डीजल 96.71 रुपये प्रति लीटर हो गए है। बात वहीं नोएडा की हो तो यहां आज पेट्रोल 105.44 और डीजल 97.00 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।