कौन बनेगा करोड़पति ने पूरे किए 1000 एपिसोड, भावुक हुए बिग बी…
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 1000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसेड पूरे होने पर बिग बी की फैमसी शो में नजर आएगी। बता दें, इस खास मौके पर बिग बी काफी भावुक भी नजर आएंगे। आने वाला …
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का फेमस गेम शो कौन बनेगा करोड़पति (केबीसी) के 1000 एपिसोड पूरे होने वाले हैं। कौन बनेगा करोड़पति के 1000 एपिसेड पूरे होने पर बिग बी की फैमसी शो में नजर आएगी। बता दें, इस खास मौके पर बिग बी काफी भावुक भी नजर आएंगे। आने वाला एपिसोड फैंस के लिए बेहद खास होने वाला है।
कौन बनेगा करोड़पति टेलीविजन के पसंदीदा शो में से एक है जिसे दर्शकों का बेशुमार प्यार मिलता है। अब इस शो ने अपने 1000 एपिसोड पूरे कर लिए है। इस मौके पर अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन नंदा (Shweta Bachchan Nanda) और नातिन नव्या नवेली नंदा (Navya Naveli Nanda) केबीसी के सेट पर पहुंचीं। दोनों ने हॉट सीट पर बैठकर अमिताभ के सवालों का जवाब भी दिया। यह एपिसोड 3 दिसंबर को प्रसारित होगा।
फैंस इस एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में शो का एक प्रोमो रिलीज किया गया है, जिसमें बिग बी अपनी बेटी और नातिन से बातचीत करते हुए दिखाई दे रहे हैं और वो उनसे यह भी कहते हैं कि आज केबीसी 1000 एपिसोड्स पूरे कर रहा है। इस खास मौके पर मैंने सोचा क्यों ना परिवार को शामिल किया जाए।
पढ़ें- रणवीर सिंह स्टारर फिल्म ’83’ का नया पोस्टर हुआ रिलीज
उनकी इस बात पर नव्या कहती हैं, कोई भी जब हॉट सीट पर आता है तो आप उनसे पूछते हैं कि उन्होंने केबीसी की तैयारी कैसे की तो आज मैं आपसे पूछना चाहती हूं कि आपने हमारे आने से पहले क्या तैयारी की है।
21 साल का लंबा सफर और केबीसी के 1000 एपिसोड के पूरे होने पर अमिताभ बच्चन भावुक हो गये। सोनी के ऑफिशियल सोशल मीडिया पेज पर शो का एक नया प्रोमो वीडियो शेयर किया गया है जिसमें श्वेता, अमिताभ से पूछती हैं, ‘पापा मैं पूछना चाहती हूं कि यह एक हजारवां एपिसोड है तो आपको कैसा लग रहा है?’ अमिताभ कहते हैं, ‘ऐसा लग रहा है जैसे पूरी दुनिया बदल गई।’