कर्नाटक: भीषण सड़क हादसे में 4 की दर्दनाक मौत, कमजोर दिल वाले ना देखें ये Video

बेंगलुरू। कर्नाटक में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें बारिश के कारण गीली सड़क पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल प्लाजा पर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। एंबुलेंस में एक पेशेंट और दो अटेंडेंट सवार थे। पुलिस के मुताबिक, राज्य के उडुपी जिले में बुधवार को हुए इस हादसे में एंबुलेंस में …
बेंगलुरू। कर्नाटक में एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। जिसमें बारिश के कारण गीली सड़क पर एक तेज रफ्तार एंबुलेंस टोल प्लाजा पर भीषण दुर्घटना का शिकार हो गई। एंबुलेंस में एक पेशेंट और दो अटेंडेंट सवार थे। पुलिस के मुताबिक, राज्य के उडुपी जिले में बुधवार को हुए इस हादसे में एंबुलेंस में सवार तीनों लोगों और एक टोल प्लाजा कर्मी की मौत हो गई, जब चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में दो ही हालत गंभीर है।
इस हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया, जिसमें एक गार्ड एंबुलेंस को आता देख दो बैरियर तो समय रहते हटा देता है, लेकिन तीसरे बूम बैरियर को ऊपर करने के पहले ही बेकाबू एंबुलेंस तेज रफ्तार से आती है और कुछ ही पलों में सब कुछ तबाह हो जाता है।
माना जा रहा है कि गीली सड़क पर एंबुलेंस चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की, लेकिन नाकाम रहा और गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। फुटेज में कुछ लोग, जो सिक्योरिटी रिटी गार्ड्स और टोलकर्मी प्रतीत हो रहे हैं, को एंबुलेंस को आता देखकर एक लेन से प्लास्टिक के बैरिकेट हटाने के लिए भागते हुए देखा जा सकता है।
ये भी पढ़ें : इसकी तो बच गई जान … क्या आपने ये Video देखकर कुछ सीखा ?
बेंगलुरू : कर्नाटक के उडुपी जिले में एक मरीज और दो परिचालकों को ले जा रही एक एम्बुलेंस ने नियंत्रण खो दिया और एक टोल बूथ से टकरा गई, जिसमें तीनों और एक टोल अटेंडेंट की मौत हो गई। चालक घायल हो गया।#bangalorerains #Karnataka pic.twitter.com/53odN7Ai4m
— Amrit Vichar अमृत विचार (@AmritVichar) July 20, 2022