बरेली: सुबह तेज, दोपहर में सुस्त और शाम को वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

गर्मी और धूप की वजह से दोपहर में बूथों पर कम दिखे मतदाता

बरेली: सुबह तेज, दोपहर में सुस्त और शाम को वोटिंग ने पकड़ी रफ्तार

बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा क्षेत्र में सुबह कई पोलिंग बूथों पर वोटरों की कतार नजर आई। तेज धूप के कारण दोपहर में कम ही लोग वोट डालने के लिए निकले। सुबह और शाम को वोटिंग ने रफ्तार पकड़ी।

पिपरिया स्कूल में बने मतदान केंद्र पर सुबह 7 बजे वोटरों की भीड़ लगी थी, जबकि 1 बजे के बाद 1 घंटे तक यहां एक भी मतदाता नहीं था। 2 बजे के बाद वोटिंग की रफ्तार तेज हुई। शाम 6 बजे तक 75 फीसदी मतदान हुआ। 2235 में 1653 लोगों ने मतदान किया। अभयपुर केशवपुर के पोलिंग बूथ पर शाम को 3 बजे के बाद सुबह की अपेक्षा मतदाताओं की भीड़ अधिक दिखी। 

दिन में बूथ के बाहर राजनीतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों के बीच मामूली कहासुनी हुई। पुलिस ने दोनों प्रतिनिधियों को शांत करा दिया। यहां 59 फीसदी हुआ। 2084 में 1225 लोगों ने मतदान किया। घघोरा क्षेत्र में 2303 में 1552 लोगों ने मत का प्रयोग किया। 67 फीसदी मतदान रहा। 2 बजे पचदोरा दोहोरिया के पाेलिंग बूथ पर धूप में कतार में खडे़ होकर लोग अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। शाम तक यहां 63 फीसदी मतदान हुआ। करमपुर चौधरी पोलिंग बूथ पर 55 फीसदी मतदान रहा। कई मतदान केंद्रों पर धूप से बचाव के लिए टेंट लगवाए गए थे, बावजूद लोग तेज धूप और उमस भरी गर्मी से परेशान दिखे।

ये भी पढ़ें- बरेली: मतदान से वंचित रह गए कई पुलिसकर्मी, नाराजगी की जाहिर

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू