लखनऊ: दुकान में जा घुसी परिवहन निगम की बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

लखनऊ: दुकान में जा घुसी परिवहन निगम की बस, ब्रेक फेल होने से हुआ हादसा

लखनऊ। कैसरबाग बस अड्डे पर उस वक्त तफरी मच गई। एक परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया। तेज गति के कारण बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस एक दुकान में जा घुसी। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई …

लखनऊ। कैसरबाग बस अड्डे पर उस वक्त तफरी मच गई। एक परिवहन निगम की बस का ब्रेक फेल हो गया और ड्राइवर ने बस को दूसरी तरफ मोड़ दिया। तेज गति के कारण बस ड्राइवर संतुलन खो बैठा और बस एक दुकान में जा घुसी। हालांकि इस घटना से किसी प्रकार की जानकारी नहीं हुई है। लेकिन स्थानीय लोगों को अपनी तरफ आता देख ड्राइवर बस छोड़ कर वहां से भाग निकला। जब यह मामला एआरएम और कैसरबाग कोतवाली में पहुंचा। इसके बाद रोडवेज कर्मियों की मदद से पुलिस ने बस को किनारे लगाया।

आपको बता दें कि यह मामला शुक्रवार सुबह 11:15 बजे कैसरबाग बस स्टैंड पर हुआ। जहां रायबरेली डिपो की UP 33 AT 3010 रोडवेज बस का अचानक ब्रेक फेल हो गया और बस अनियंत्रित हो गई। बताते चलें कि बस ड्राइवर भी बस का संतुलन बना न सका और यह बस सीधा दुकान में जा घुसी। गनिमत थी कि बस के आगे कोई खड़ा नहीं था।

इस हादसे के बाद ड्राइवर बस छोड़ कर वहां से भाग निकला। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने एआरएम और कैसरबाग कोतवाली में मामले की शिकायत दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोडवेज कर्मचारी की मदद से बस को किनारे खड़ा किया है इस संबंध में परिवहन निगम के अधिकारियों का कहना है कि मामले की पड़ताल की जा रही है। दोषी पाए जाने पर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें-ट्विटर यूजर्स की जासूसी कराना चाहती हैं दुनियाभर की सरकारें! यहां जानें सबकुछ