झांसी: बांध में डूबने से दो बच्चों की मौत, मचा कोहराम

झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में शनिवार को धसान नदी पर बने बांध में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि शिवम (13) पुत्र बल्लू निवासी मऊरानीपुर और रितिक (10) पुत्र रघुनाथ निवासी थाना ककरबई की धसान नदी पर बने बांध में डूब गये। शिवम, …
झांसी। उत्तर प्रदेश में झांसी के मऊरानीपुर थानाक्षेत्र में शनिवार को धसान नदी पर बने बांध में नहाने गये दो बच्चों की डूबने से मौत हो गयी। पुलिस ने बताया कि शिवम (13) पुत्र बल्लू निवासी मऊरानीपुर और रितिक (10) पुत्र रघुनाथ निवासी थाना ककरबई की धसान नदी पर बने बांध में डूब गये।
शिवम, रितिक और एक और बच्चा आज सुबह बांध पर नहाने के लिए गये थे। नहाने के दौरान शिवम और रितिक गहरे पानी में उतर गये और डूबने लगे यह देख तीसरे बच्चे ने शोर मचाया और घर जाकर परिजनों और बाकी लोगों को इसकी सूचना दी। सूचना मिलने के बाद लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी और पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले दोनों बच्चे डूब गये थे। पुलिस गोताखोरों और स्थानीय लोगों की मदद से शवों की तलाश कर रही है। इस दौरान पुलिस बांध का पानी कम कराकर भी शवों को ढूंढ़ने का प्रयास में जुटी है।
यह भी पढ़ें: जूनियर हॉकी वर्ल्ड कप में इतिहास रचने उतरेगी भारतीय महिला टीम, नीदरलैंड से होगी भिड़ंत सामना