अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस: दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक कार्यक्रम का हुआ आयोजन

अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव और विशिष्ट अतिथि एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा …
अयोध्या। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा दिव्यांग बच्चों के लिए खेलकूद प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में किया गया। बतौर मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी अनीता यादव और विशिष्ट अतिथि एडी बेसिक रामसागर पति त्रिपाठी रहे। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके की गई। दिव्यांग बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना और स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया।
खेलकूद प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं बस उनको प्रोत्साहन दिए जाने की आवश्यकता होती है। एडी बेसिक राम सागर पति त्रिपाठी ने कहा कि दिव्यांग बच्चे कड़ी मेहनत से मुख्यधारा में आकर देश सेवा मुख्य योगदान दे रहे हैं जो अत्यंत सराहनीय है। बीएसए संतोष कुमार देव पांडे ने कहा कि कोरोना के कारण दिव्यांग बच्चों का कैंप बाधित रहा है फिर भी प्रशिक्षित शिक्षकों के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को शिक्षा और खेल में आगे बढ़ाने का कार्य अनवरत चलाया जा रहा है।
आयोजित प्रतियोगिता निबंध में आयुष मौर्या प्रथम, आशीष रावत द्वितीय, विवेक यादव तृतीय, चित्रकला में कृष्णा प्रथम, दिव्यांशु द्वितीय, सेजल तृतीय, प्राथमिक स्तर में करन प्रथम, सुलेख में शिवानी प्रथम, दिव्यांशी द्वितीय, अमित तृतीय, ब्रेल लेखन में पार्वती प्रथम प्रदीप राजभर द्वितीय, संतोष कुमार तृतीय, छूकर पहचानो आकाश प्रथम, समर द्वितीय खुशनुमा तृतीय,नृत्य प्रतियोगिता में समर और लक्ष्मी प्रथम,दिव्यांशी द्वितीय, अंशिका तृतीय, सुई में धागा डालना प्रतियोगिता में करिया प्रथम, रमन गुप्ता द्वितीय दौड़ में रोहित पाल प्रथम अंकुश द्वितीय, रजनीश तृतीय बाधा दौड़ में रिंकू प्रथम अर्पित द्वितीय, अब्दुल अहद तृतीय, कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में अंकुश प्रथम, अमित द्वितीय, रजनीश तृतीय और बालिका वर्ग में नैना प्रथम, परी द्वितीय, प्रिया तृतीय, गणित दौड़ में नैना प्रथम, दीपांशी द्वितीय, रजनीश तृतीय अंताक्षरी प्रतियोगिता में बी टीम विजेता रही। खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद उपाध्याय घनश्याम वर्मा, कमला प्रसाद प्रजापति, सियाराम वर्मा, पंकज मिश्रा, रमेश कुमार वर्मा व अमित आदि मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:-हरदोई: अवैध संबंधों के शक में बेरहम पति ने की पत्नी की हत्या, पुलिस ने भेजा जेल