पीलीभीत में गैंगरेप के बाद इंटरमीडिएट की छात्रा की हत्या

पीलीभीत, अम्रत विचार। घर से कोचिंग जाने को निकली इंटरमीडिएट की सोलह वर्षीय छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की है। छात्रा रोज की तरह शनिवार सुबह घर से कोचिंग और स्कूल जाने को निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं आई तो परिजन …
पीलीभीत, अम्रत विचार। घर से कोचिंग जाने को निकली इंटरमीडिएट की सोलह वर्षीय छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। घटना थाना बरखेड़ा क्षेत्र के एक गांव की है।
छात्रा रोज की तरह शनिवार सुबह घर से कोचिंग और स्कूल जाने को निकली थी। देर शाम तक वापस नहीं आई तो परिजन ने थाने में तहरीर दी। अज्ञात पर रिपोर्ट दर्ज कर तलाश शुरू की गई तो रात करीब 11 बजे उसका शव गांव के बाहर नहर किनारे खेत मे नग्न हालत में पड़ा मिला। शरीर पर चोट, मुँह में कपड़ा ठूसा था। प्राइवेट पार्ट्स से रक्तश्राव हो रहा था। किशोरी की साइकिल और स्कूल बैग भी पड़ा था। तीन चार बीयर की खाली बोतल, नमकीन सिगरेट के पैकेट भी पड़े मिले। जिसे लेकर परिजन ने गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। एसपी दिनेश कुमार समेत कई अफसर मौके पर मुआयना करने पहुँचे। संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी गयी है।
इसे भी पढ़ें…