India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अब शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान

India vs Zimbabwe : जिम्बाब्वे सीरीज के लिए टीम इंडिया में बड़ा बदलाव, अब शिखर धवन नहीं केएल राहुल होंगे कप्तान

नई दिल्ली। भारतीय टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। तीन मैच की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्द ही रवाना होगी। लेकिन, इससे पहले एक बड़ा बदलाव हुआ। सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में पहले शिखर धवन को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, …

नई दिल्ली। भारतीय टीम को 18 अगस्त से जिम्बाब्वे के साथ तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है। तीन मैच की इस सीरीज के लिए टीम इंडिया जल्द ही रवाना होगी। लेकिन, इससे पहले एक बड़ा बदलाव हुआ। सीनियर प्लेयर्स की गैर-मौजूदगी में पहले शिखर धवन को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई थी। लेकिन, गुरुवार को बीसीसीआई ने ऐलान किया कि केएल राहुल अब फिट हो गए हैं, ऐसे में वही टीम की कमान संभालेंगे, जबकि शिखर धवन उपकप्तान की भूमिका में होंगे।

आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली घरेलू सीरीज़ में केएल राहुल को कमान सौंपी गई थी, लेकिन वह अनफिट हो गए। ऐसे में सीरीज नहीं खेल पाए, इंग्लैंड दौरे तक वह फिट नहीं हुए थे। वेस्टइंडीज़ दौरे पर वह फिट हुए, लेकिन रवानगी से ठीक पहले उन्हें कोरोना हो गया। अब जिम्बाब्वे दौरे और एशिया कप से पहले वह फिट हुए हैं। बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में उनका टेस्ट हुआ जिसमें वह पास हो गए।

टीम इंडिया का जिम्बाब्वे दौरा- (वनडे सीरीज)
पहला वनडे- 18 अगस्त (गुरुवार)
दूसरा वनडे- 20 अगस्त (शनिवार)
तीसरा वनडे- 22 अगस्त (सोमवार)

जिम्बाब्वे सीरीज के लिए भारतीय टीम
केएल राहुल (कप्तान), शिखर धवन (उप-कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, ईशान किशन, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आवेश खान, प्रसिध कृष्णा, मोहम्मद सिराज, दीपक चाहर

ये भी पढ़ें : पदक के साथ घर लौटना खास अनुभव : संगीता कुमारी

ताजा समाचार

सुलतानपुर: कॉलेज जा रही छात्रा से मनचलों ने की अश्लीलता, ग्रामीणों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मुरादाबाद : बुलडोजर खड़ा कर मुख्यमंत्री का अनोखा स्वागत, सीएम योगी ने बिलारी में जनसभा को किया संबोधित 
प्रयागराज: अप्रैल माह में तापमान 43 डिग्री पार, हीटवेब से लोग बेहाल, सड़कों पर पसरा सन्नाटा
अगर घूमने का बना रहे हैं मन, तो आप भी कम पैसों में घूम सकते हैं भारत का ये शहर 
लखीमपुर-खीरी: नहर में पर्याप्त पानी न आने से नहीं हो पा रही फसलों की सिंचाई, किसान परेशान
Kanpur Dehat: बिकरू कांड: श्यामू बाजपेई को नहीं मिली जमानत; एंटी डकैती कोर्ट ने खारिज की आरोपी की अर्जी