ज्ञानवापी मस्जिद के मामले में कोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित, सर्वे का काम जारी

वाराणसी। काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच ज्ञानवापी मस्ज़िद श्रृंगार गौरी मामले में फ़ैसला सुरक्षित रखा गया है। मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है। अदालत कमिश्नर को हटाने की …
वाराणसी। काशी विश्वनाथ और ज्ञानवापी मस्जिद परिसर में स्थित श्रृंगार गौरी समेत कई विग्रहों के सर्वे को लेकर हंगामा मचा हुआ है। इसी बीच ज्ञानवापी मस्ज़िद श्रृंगार गौरी मामले में फ़ैसला सुरक्षित रखा गया है। मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई करने के बाद अदालत ने फैसला सुरक्षित रखा है।
अदालत कमिश्नर को हटाने की मुस्लिम पक्ष की अर्जी पर सुनवाई के बाद सर्वे का काम जारी रहेगा। आयुक्त वकील पर फैसला आना बाकी है लेकिन फिलहाल अजय मिश्रा सर्वे करेंगे। राखी सिंह, लक्ष्मी देवी, मंजू व्यास के साथ साथ पांच महिलाओं ने 18 अगस्त 2021 को संयुक्त तरीके से सिविल अदालत में याचिका दायर की थी।
बता दें कि वाराणसी सिविल अदालत के आदेश के बाद शुक्रवार को शाम 4 बजे ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के सर्वे का काम शुरू किया गया था। सर्वे के बाद दोनों पक्ष बाहर निकले तो एक-दूसरे पर आरोप लगाए थे।