संभल में कई उपनिरीक्षकों का कार्यक्षेत्र में किया फेरबदल

संभल, अमृत विचार। जनपद में कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सिरसी चौकी प्रभारी पवन कुमार को चंदौसी कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। वहीं संभल कोतवाली में तैनात प्रमोद कुमार को धनारी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सरथल चौकी इंचार्ज …
संभल, अमृत विचार। जनपद में कई उपनिरीक्षकों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया गया है। एसपी चक्रेश मिश्रा ने बताया कि सिरसी चौकी प्रभारी पवन कुमार को चंदौसी कोतवाली में वरिष्ठ उप निरीक्षक बनाकर भेजा गया है। वहीं संभल कोतवाली में तैनात प्रमोद कुमार को धनारी थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक बनाया गया है। सरथल चौकी इंचार्ज नवीन शर्मा को रजुपरा थाने का वरिष्ठ उपनिरीक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।
मोहम्मद शाह फैसल को पुलिस लाइन से रजपुरा थाना क्षेत्र की चौकी टी-प्वाइंट का प्रभारी नियुक्त किया है। सतेंद्र कुमार को पुलिस लाइन से सरथल चौकी का प्रभारी बनाया गया है। एंचोड़ा कंबोह थाने के सुभाष राणा को मंडी किशनदास चौकी का प्रभारी बनाकर भेजा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन में तैनात मनोज कुमार को आटा चौकी प्रभारी बनाया है।
चंदौसी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक संदीप बालियान को सिरसी चौकी इंचार्ज बनाया है। आटा चौकी प्रभारी संदीप कुमार को हजरतनगर गढ़ी थाने भेजा गया है। वहीं पुलिस लाइन से अय्यूब खां को थाना हजरतनगर गढ़ी, मोहम्मद राशिद को बहजोई से थाना कैलादेवी भेजा गया है।
टी-प्वाइंट चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार को बहजोई थाने में भेजा है। पुलिस लाइन से जमील अहमद को थाना बहजोई, कृष्णपाल सिंह को संभल कोतवाली, मनोज कुमार को थाना हयातनगर, सुनील कुमार नखासा थाना, सुधीर कुमार को थाना एंचोड़ा कंबोह, सचिन भाटी को रजपुरा थाने भेजा गया है। अपर पुलिस अधीक्षक के वाचक दिनेश चंद गौतम को थाना एंचोड़ा कंबोह और राजवीर सिंह को पुलिस लाइन से एलआईयू संबद्ध किया गया है।
ये भी पढ़ें:- बिजनौर: ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से साइकिल सवार किशोर की मौत, एक घायल