बरेली: रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी के कामों में खानापूर्ति का विरोध शुरू

बरेली, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाके रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कार्यों में केवल खानापूर्ति की जा रही है। वार्ड के पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई और प्रोजेक्ट के सीनियर जीएम व मुख्य अभियंता को बुलाकर कई बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं, ताकि लोगों …
बरेली, अमृत विचार। शहर के पॉश इलाके रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत कराए जा रहे कार्यों में केवल खानापूर्ति की जा रही है। वार्ड के पार्षद सहित स्थानीय लोगों ने इसको लेकर आपत्ति जताई और प्रोजेक्ट के सीनियर जीएम व मुख्य अभियंता को बुलाकर कई बिंदुओं पर सुझाव दिए हैं, ताकि लोगों को कराए जा रहे कामों का फायदा मिल सके। मुख्य अभियंता ने रामपुर बाग के लिए नए सिरे से स्मार्ट सिटी की कार्ययोजना बनाने का आश्वासन स्थानीय लोगों को दिया है।
रामपुर बाग में स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कई सड़कों का कार्य कराया जा रहा है। जबकि वार्ड के पार्षद राजेश अग्रवाल, नामित पार्षद संजय गुप्ता, सीए राजा चावला, राजीव गुप्ता सहित कई लोगों ने यह विरोध किया कि सड़कों के जो काम पहले हुए हैं, बस उन पर दोबारा हॉटमिक्स का काम कराया जा रहा है।
जबकि रामपुर बाग में विकास भवन की ओर, प्रभा टॉकिज और नगर आयुक्त के आवास की ओर नाला निर्माण होना चाहिए, ताकि वार्ड में लंबे समय से चली आ रही जलभराव की समस्या का समाधान हो सके। यह कॉलोनी 1950 में बसाई गई थी, उसके बाद से रामपुर बाग की सड़कों का चौड़ीकरण अब तक नहीं हुआ है, जबकि ट्रैफिक बढ़ रहा है। इसलिए वार्ड में रोड के चौड़ीकरण के साथ डॉ. रवि खन्ना के अस्पताल से विकास भवन की ओर, आयकर विभाग के पास वाली सड़क सहित दूसरी रोड को आदर्श रोड के तौर पर विकसित करके वार्ड को खूबसूरत बनाया जा सकता है लेकिन स्मार्ट सिटी के कामों में इसकी कोई प्लानिंग ही नहीं हुई है।
इससे स्मार्ट सिटी का बजट बर्बाद हो रहा है। इस मामले को पार्षद राजेश अग्रवाल व स्थानीय लोगों के साथ मंगलवार को स्मार्ट सिटी के सीनियर जीएम व मुख्य अभियंता बीके सिंह ने रामपुर बाग में चल रहे सड़क निर्माण को देखा और वार्डवासियों को कार्ययोजना में संशोधन करने का आश्वासन दिया।
मुख्य अभियंता के सामने घटिया निर्माण के लगे आरोप
मंगलवार को मुख्य अभियंता बीके सिंह के निरीक्षण के दौरान पार्षद राजेश अग्रवाल व अन्य लोगों ने रामपुर बाग में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि सड़क और फुटपाथ के जो काम चल रहे हैं, उनमें मानकों का अनुपालन नहीं हो रहा है। इसलिए ठेकेदार पर शिकंजा कसा जाना चाहिए।
रामपुर बाग में मनमाने तरीके से काम चल रहे हैं। इससे सीवर लाइन सहित दूसरी भूमिगत जरूरी सेवाओं से जुड़ी लाइनों को क्षतिग्रस्त किया जा रहा है। स्मार्ट सिटी में ड्रेनेज आदि के कामों को शामिल नहीं किया गया है। स्थानीय लोगों के सुझाव पर नए सिरे से वार्ड के लिए स्मार्ट सिटी के कामों को खाका तैयार होगा। -राजेश अग्रवाल, पार्षद, रामपुर बाग
बरेली: अब सीएससी के जरिये रेहड़ी-पटरी वालों को मिल सकेगा लोन