Tax चोरी पर इमरान Out, पाकिस्तान की सड़कों पर समर्थकों का Shout

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जबरदस्त सियासी बवाल चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव आयोग ने इमरान की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी है। 5 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध। इधर विपक्ष इमरान खान को चोर बताकर आतिशबाजी कर रहा है और इमरान खान के समर्थक सड़कों …
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में जबरदस्त सियासी बवाल चल रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। चुनाव आयोग ने इमरान की संसद की सदस्यता समाप्त कर दी है। 5 साल के लिए चुनाव लड़ने पर प्रतिबंध। इधर विपक्ष इमरान खान को चोर बताकर आतिशबाजी कर रहा है और इमरान खान के समर्थक सड़कों पर उतरकर विरोध और हंगामा कर रहे हैं।
Protests have erupted across Lahore after Pakistan’s election commission ruled that Imran Khan cannot hold public office for another 5 years. Take a look:pic.twitter.com/WfmUtyDZ5j
— Steve Hanke (@steve_hanke) October 22, 2022
पाकिस्तान के हालात बेहद खराब नजर आ रहे हैं। पाक में सड़कों पर बवाल आंसू गैस के गोले छोड़े गए। आगजनी हुई। हाईवे जाम किया जा रहा है। क्योंकि यह देश एक बार फिर राजनीतिक अस्थिरता के घेरे में आ गया है।
ये भी पढ़ें:- जबरन गुमशुदगी होने को जघन्य अपराध बनाने वाला विधेयक पाकिस्तानी संसद के निचले सदन में फिर से पारित