अमेरिका : ‘नए कोष को मंजूरी नहीं मिली तो ठंड में बढ़ सकते हैं कोविड-19 के मामले’

अमेरिका : ‘नए कोष को मंजूरी नहीं मिली तो ठंड में बढ़ सकते हैं कोविड-19 के मामले’

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के कोविड-19 समन्वयक डॉ. आशीष झा ने गुरुवार को आगाह किया कि अगर अमेरिकी संसद ने अधिक टीकों और उपचार सुविधाओं के लिए नए कोष को जल्द मंजूरी नहीं दी तो देश में पतझड़ और ठंड के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं। झा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ …

वाशिंगटन। व्हाइट हाउस के कोविड-19 समन्वयक डॉ. आशीष झा ने गुरुवार को आगाह किया कि अगर अमेरिकी संसद ने अधिक टीकों और उपचार सुविधाओं के लिए नए कोष को जल्द मंजूरी नहीं दी तो देश में पतझड़ और ठंड के मौसम में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ सकते हैं।

झा ने ‘द एसोसिएटेड प्रेस’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा कि कोविड-19 के खिलाफ अमेरिकियों की प्रतिरोधक क्षमता कम हो रही है, जबकि वायरस अधिक संक्रामक रूप अख्तियार कर रहा है, इसलिए संक्रमण से बचाव के लिए ज्यादातर लोगों को ‘बूस्टर’ खुराक लगवाने की जरूरत है। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है, जब व्हाइट हाउस ने हाल ही में कहा था कि अमेरिका में इस साल के अंत तक कोरोना वायरस संक्रमण के 10 करोड़ मामले आ सकते हैं। झा ने कहा कि पतझड़ शुरू होते ही वायरस को लेकर स्थिति बेहद संवेदनशील होने वाली है…क्योंकि तब तक लोगों की प्रतिरोधक क्षमता काफी कम हो जाएगी।

टीकाकरण को लेकर दूसरे देशों की मदद की आवश्यकता पर झा ने कहा, ‘‘कोरोना वायरस के सभी स्वरूप पहले अमेरिका के बाहर ही सामने आए। ऐसे में अगर अमेरिकी अवाम को सुरक्षित करना है तो हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि दुनिया में सभी का टीकाकरण हो। मेरा मतलब है कि यहां केवल देश को प्राथमिकता देने का दृष्टिकोण नहीं अपनाया जा रहा।’’ झा के मुताबिक, वह सांसादों से अतिरिक्त कोष की मांग कर रहे हैं, जिसकी जरूरत देश को पतझड़ और सर्दी के मौसम में संक्रमण से निपटने के लिए पड़ेगी। उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी सरकार को अब भी सक्रिय भूमिका निभाने की जरूरत है। यह भूमिका वक्त के साथ बदल जाती है, लेकिन अभी यह बेहद गंभीर है।’’ झा ने कहा, ‘‘संसद की मदद के बिना अमेरिकी अवाम की रक्षा करना बेहद मुश्किल होगा।’’

ये भी पढ़ें : Sri Lanka Crisis : पीएम बनने के बाद विक्रमसिंघे बोले- राष्ट्रपति के खिलाफ आंदोलन जारी रहना चाहिए, मैं इसे नहीं रोकूंगा

ताजा समाचार

बरेली: मिलक मंडी से गेहूं लेकर वापस आते समय ट्रैक्टर- ट्राली पलटी चालक की हुई मौत
प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के गैंग IS- 227 के सदस्यों पर ED की नजर, एक विधायक व दो पूर्व विधायक का भी नाम शामिल 
शाहजहांपुर: कर्ज से परेशान अधेड़ ने जहर खाकर दी जान, परिवार में कोहराम 
Kanpur Fire: बिल्डिंग में बने होजरी कारखाने में लगी आग...दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत कर पाया काबू
इंदौर से कांग्रेस उम्मीदवार अक्षय बम ने नामांकन लिया वापस, भाजपा में होंगे शामिल
Lok Sabha Election 2024: बीरभूम से भाजपा प्रत्याशी के रूप में नामांकन खारिज होने के बाद SC पहुंचे पूर्व आईपीएस अधिकारी