अपराधियों को चिन्हित कर करें गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई : एसपी अनुराग वत्स

बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुरुवार को मोहम्मदपुर खाला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। हिदायत दी कि अपराधियों को चिन्हित कर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करें। आने आने वालों को स्वच्छ और शीतल जल पिलाएं। जनता के साथ शालीन व्यवहार करें। जन समस्याओं का समय से संचित निस्तारण करने के भी उन्होंने …
बाराबंकी। पुलिस अधीक्षक अनुराग वत्स ने गुरुवार को मोहम्मदपुर खाला थाने का वार्षिक निरीक्षण किया। हिदायत दी कि अपराधियों को चिन्हित कर गुंडा और गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई करें। आने आने वालों को स्वच्छ और शीतल जल पिलाएं। जनता के साथ शालीन व्यवहार करें। जन समस्याओं का समय से संचित निस्तारण करने के भी उन्होंने निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सम्पूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, आगन्तुक कक्ष, हवालात, मालखाना, शस्त्रागार, कंप्यूटर-कक्ष, मेस, बैरक आदि देखा। माल निस्तारण की कार्यवाही की समीक्षा की।
पुलिस कर्मियों को जनता के साथ शालीन व्यवहार तथा समस्याओं का समुचित निस्तारण किये जाने एवं अवैध पार्किंग के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। थाना परिसर को स्वच्छ रखने, कार्यालय अभिलेखों के बेहतर व व्यवस्थित रख-रखाव एवं उनको अद्यावधिक रखने के लिए तथा थाना क्षेत्र के अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा गैगेंस्टर एक्ट तहत कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया।
पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान शासन द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान व सायंकालीन पैदल गस्त,चेकिंग में थाना स्तरीय क्रियाशीलता की समीक्षा की । गर्मी के मौसम के दृष्टिगत थाने पर आने वाले आगन्तुकों को पीने के स्वच्छ पानी की समुचित व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। थाने पर मुकदमों से सम्बन्धित वाहनों के निस्तारण के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान समस्त अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहें।
पढ़ें-रायबरेली: शादी की तैयारियों के बीच गहने लेकर फरार हुई दुल्हन, FIR दर्ज