ICC ODI Team Ranking : वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार, जानिए क्या है इन टीमों का हाल?

ICC ODI Team Ranking : वनडे रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार, जानिए क्या है इन टीमों का हाल?

दुबई। आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी ताज़ा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रंखला के पहले मैच में 10 विकेट की विशाल जीत के साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि रविवार को ऋषभ …

दुबई। आईसीसी की ओर से सोमवार को जारी ताज़ा एकदिवसीय टीम रैंकिंग में भारत तीसरे स्थान पर बरकरार है। रोहित शर्मा की टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की श्रंखला के पहले मैच में 10 विकेट की विशाल जीत के साथ पाकिस्तान को पछाड़ते हुए तीसरा स्थान हासिल किया था, जबकि रविवार को ऋषभ पंत के शतक की बदौलत निर्णायक मैच में पांच विकेट की जीत से साथ वह इस स्थान पर कायम है।

न्यूज़ीलैंड अब भी 128 रेटिंग पॉइंट के साथ पहले स्थान पर है, जबकि 121 रेटिंग पॉइंट के साथ इंग्लैंड दूसरे पायदान पर है। तीसरे नंबर पर काबिज़ भारत के रेटिंग पॉइंट 109 हैं जबकि भारत से ठीक पीछे पड़ोसी पाकिस्तान 106 पॉइंट के साथ चौथे स्थान पर है।

भारत को अब वेस्टइंडीज का दौरा करना है जहां वह कैरिबियाई टीम के खिलाफ तीन मैचों की श्रंखला खेलेगी। यहां पर जीत दर्ज कर वह पाकिस्तान के ऊपर अपनी बढ़त में इज़ाफ़ा कर सकती है। दूसरी ओर, पाकिस्तान का अगला वनडे अभियान नीदरलैंड के खिलाफ अगस्त में शुरू होगा।

ये भी पढ़ें : हार्दिक पांड्या बोले- जब जरूरत होगी तो पूरी गति से गेंदबाजी करूंगा