हरपाल सैनी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- पार्टी में मुलायम सिंह यादव की कोई हैसियत नहीं

हरपाल सैनी ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना, कहा- पार्टी में मुलायम सिंह यादव की कोई हैसियत नहीं

लखनऊ। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले हरपाल सैनी साइकिल पर सवार हुए थे। लेकिन अब सैनी ने सपा को भी दुखी मन से अलविदा कह दिया हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को अहंकारी बताया और कहा कि सपा में जाने का उनका निर्णय गलत था। पार्टी में उनके कद के हिसाब से किया गया …

लखनऊ। यूपी में 2022 विधानसभा चुनाव से पहले हरपाल सैनी साइकिल पर सवार हुए थे। लेकिन अब सैनी ने सपा को भी दुखी मन से अलविदा कह दिया हैं। उन्होंने अखिलेश यादव को अहंकारी बताया और कहा कि सपा में जाने का उनका निर्णय गलत था। पार्टी में उनके कद के हिसाब से किया गया वादा नहीं निभाया गया।

अपने शास्त्रीनगर आवास पर PC के दौरान उंन्होने कहा कि सरधना विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार अतुल प्रधान 2 बार चुनाव हारे लेकिन इस बार उन्हे जितवा दिया और विधायक बनवा दिया, लेकिन अतुल प्रधान ने धन्यवाद भी नहीं किया।

हरपाल सैनी ने कहा कि पार्टी में जब मुलायम सिंह और शिवपाल की हैसियत नहीं तो मेरी क्या होगी, क्योंकि सपा में न नीयत है, न नीति है और ना संगठन है। उन्होंने मायावती पर भी निशाना और कहा कि मायावती को पैसों की भूख न होती तो वो बहुत ऊपर होतीं, बता दें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हरपाल सैनी बेहद दुखी दिखे।

पढ़ें-लखनऊ: SGPGI में देश के जाने माने चिकित्सक गंभीर मरीजों के इलाज का देंगे प्रशिक्षण