हरदोई: ज्वैलरी शोरूम से लाखों के जेवरात चोरी करने वाली शातिर महिलाएं गिरफ्तार

हरदोई। शहर के काशीनाथ सोमनाथ ज्वैलर्स और अतुल ज्वैलर्स की दुकानों पर दिन-दहाड़े लाखों के जेवर पर हाथ साफ करने वाली शातिर महिलाओं को पुलिस ने एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ दबोच लिया। पकड़ी गई चारों महिलाओं के पास से एक लाख का जेवर और 10 लाख की स्मैक बरामद की गई है। …
हरदोई। शहर के काशीनाथ सोमनाथ ज्वैलर्स और अतुल ज्वैलर्स की दुकानों पर दिन-दहाड़े लाखों के जेवर पर हाथ साफ करने वाली शातिर महिलाओं को पुलिस ने एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम के साथ दबोच लिया। पकड़ी गई चारों महिलाओं के पास से एक लाख का जेवर और 10 लाख की स्मैक बरामद की गई है।
बताते चलें कि 10 जनवरी को शहर के अतुल ज्वैलर्स के यहां से दिन-दहाड़े लाखों के ज़ेवर चोरी होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए इसके खुलासे में जुटी हुई थी, इसी बीच 24 जनवरी को इसी तरह काशीनाथ सोमनाथ ज्वैलर्स के यहां हुई लाखों की चोरी ने पुलिस को चकरघिन्नी बना दिया। एसपी राजेश द्विवेदी ने कोतवाली शहर की पुलिस के अलावा एसओजी, स्वाट और सर्विलांस टीम को गाइडलाइन देते हुए इसका खुलासा करने के सख्त निर्देश दिए। पुलिस छानबीन कर रही थी।
इसी बीच शुक्रवार को खबर मिली कि कुछ शातिर किस्म की महिलाएं गोपामऊ बस अड्डे के पास खड़ी है। खबर मिलते ही पुलिस ने वहां की घेराबंदी करते हुए वहां खड़ी दो महिलाओं को दबोच लिया। इसके अलावा पास में खड़ी यूपी-32/ज़ेड/7300 नंबर की लग्ज़री गाड़ी में बैठी दो महिलाओं को हिरासत में ले कर उनसे पूछताछ की।की गई पूछताछ में उन महिलाओं ने अपना नाम रूबी उर्फ रेखा पत्नी छोटे, शन्नो कश्यप पत्नी सुनील कश्यप और पूनम पुत्री बंसीलाल निवासी कांशीराम कालोनी ज़िला सीतापुर के अलावा बट्टो निषाद पत्नी दिलीप निषाद निवासी मोहल्ला गोडयाना ज़िला सीतापुर बताया।
रूबी उर्फ रेखा व शन्नो के पास से चोरी किए गए ज़ेवर और पूनम व बट्टो के पास से सोने के ज़ेवर व 10 रुपए की कीमत की स्मैक बरामद की गई है। शातिर चोरनियों के इस गैंग में लखनऊ के राजीव गांधी नगर, मनकामेश्वर मंदिर के पास रहने वाली सावित्री पत्नी राजू भी शामिल हैं। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
बच्चों की आड़ में चोरी को देती थी अंजाम
हरदोई। पूछताछ के दौरान बट्टो,रूबी उर्फ रेखा, शन्नो और पूनम ने पुलिस को चोरी करने का तरीका बताया।शातिर महिलाएं मासूम बच्चे को गोद मे ले कर खरीददारी के बहाने से दुकान में दाखिल होती थी। वहां सेल्समैन से ज़ेवर दिखाने को कहती।इसी बीच मौका मिलते ही ज़ेवर बच्चे के साथ कपड़े मे छिपा कर वहां से नौ-दो-ग्यारह हो जाती थी।
बुर्के का भी लेती थी सहारा
पुलिस की पकड़ में आने के बाद शातिर महिलाओं के पास से दो बुर्क़े भी बरामद हुए हैं। इन महिलाओं ने पुलिस को बताया कि किसी को शक न हो और कोई उनकी आसानी से पहचान न कर सके ,इस लिए चोरी को अंजाम देने के लिए बुर्क़े का सहारा लेती थी।
शातिर महिलाओं को दबोचने वाली टीम
शहर में दिन-दहाड़े चोरी को अंजाम देते हुए पुलिस के लिए मुश्किल का सबब बनी शातिर चोरनियों को गिरफ्तार करने में एसओजी,स्वाट व सर्विलांस टीम के अलावा कोतवाली शहर में तैनात एसआई धर्मेन्द्र कुमार सिंह, कांस्टेबिल रजनीश मिश्र, कमलदीप यादव, महिला कांस्टेबिल दामिनी द्विवेदी व रीनू कुमारी शामिल रहीं।
यह भी पढ़ें:-गोरखपुर: जेई,एईएस और कोविड 19 पर रिसर्च करेगा डीडीयूजीयू