हरदोई: कर्जदार ने बैंक मैनेजर पर तानी राइफल, जड़े थप्पड़ …मामला दर्ज

हरदोई। बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अपनी टीम के साथ वसूली करने पहुंचे। वहां बैंक के कर्जदार ने पहले तो सीने पर राइफल तानी, फिर राइफल की बट से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के एक-दो नहीं, 20-25 थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच …
हरदोई। बैंक ऑफ इंडिया के मैनेजर अपनी टीम के साथ वसूली करने पहुंचे। वहां बैंक के कर्जदार ने पहले तो सीने पर राइफल तानी, फिर राइफल की बट से हमला कर दिया। इतना ही नहीं बैंक मैनेजर के एक-दो नहीं, 20-25 थप्पड़ जड़ दिए। पुलिस ने दी गई तहरीर पर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
बताते हैं कि बैंक ऑफ इंडिया शाखा रेलवे गंज के मुख्य शाखा प्रबंधक मनीष पाठक ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बुधवार को अपनी टीम के साथ देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी निवासी आज़ाद नगर के यहां वसूली के सिलसिले में पहुंचे। घर में मिली उनकी पत्नी ने फोन कर के उन्हें बुलाया। घर पहुंचते ही देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी आग बबूला हो गए।
उन्होंने अपनी रायफल सीने पर तान दी। इतना ही नहीं राइफल की बट से मारने लगे और तो और एक-दो नही 20-25 थप्पड़ भी जड़ दिए। तहरीर में कहा गया है कि सारा कुछ बैंक कर्मियों के सामने हुआ। पुलिस ने दी गई तहरीर पर देवेन्द्र नाथ त्रिवेदी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें:-मेरठ : बैंक मैनेजर की पत्नी व बेटे की हत्या में करीबी पर शक, देवर को हिरासत में लिया