मेरठ : बैंक मैनेजर की पत्नी व बेटे की हत्या में करीबी पर शक, देवर को हिरासत में लिया

मेरठ : बैंक मैनेजर की पत्नी व बेटे की हत्या में करीबी पर शक, देवर को हिरासत में लिया

अमृत विचार, मेरठ । जिले में सोमवार की देर रात बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे पुलिस को करीबी पर शक है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-बेटे की मौत की पुष्टि दम घुटने पर हुई है। बता दें कि …

अमृत विचार, मेरठ । जिले में सोमवार की देर रात बैंक मैनेजर की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की निर्मम हत्या कर दी गई थी। इस दोहरे हत्याकांड के पीछे पुलिस को करीबी पर शक है। हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मां-बेटे की मौत की पुष्टि दम घुटने पर हुई है। बता दें कि महिला के गले पर चोट के निशान भी पाए गए है।

ऐसे में पुलिस का मानना है कि मां-बेटे की गला दबाकर हत्या की गई है। इस हत्याकाड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस ने महिला के देवर समेत चार लोगों को हिरासत में लिया है। बताया जा रहा है कि उनका शव बेड में रखे एक बॉक्स से बरामद किया है। जानकारी मिलने पर एसएसपी समेत अन्य आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे। इस दौरान फॉरेसिंक टीम ने मुआयना कर साक्ष्य एकत्र किए हैं।

बता दें कि पुलिस ने बैंक मैनेजर संदीप व उनकी पत्नी शिखा के मोबाइल की सीडीआर खंगाली लेकिन पुलिस को सफलता नहीं मिली। डबल मर्डर की गुत्थी सुझलाने के लिए पुलिस ने लूट के पहलुओं पर तफ्तीश की मगर यह पहलु भी इस हत्याकांड से कोसों दूर रहा। इसके बाद पुलिस ने आशंका जताई कि यह हत्याकांड लूट से नहीं है।

इसके बाद पुलिस ने परिवारिक रंजिश के पहलुओं पर जांच की तो इसमें पुलिस अंधेरे में तीर चलाने में लगी। इस दौरान पुलिस को पता चला कि एक बार शिखा के देवर ने उससे गलत हरकत करने की कोशिश की थी। वह चोरी के मामले में जेल भी जा चुका है। उसके परिवार में संदीप ही कमाने वाला है। यही वजह है कि परिवार के अन्य सदस्य उनसे रंजिश रखता है।

बता दें कि 7 साल पहले शिखा और संदीप ने लव मैरिज की थी। शिखा के पिता श्रीपाल उन्नाव जनपद में फूड विभाग में कार्यरत थे। वह शास्त्रीनगर में सपरिवार रहते थे। इस बीच संदीप और शिखा की दोस्ती हुई और उनमें नजदीकी बढ़ गई। दो साल पहले संदीप ने हस्तिनापुर में एक मकान खरीदा था। जहां वह अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे।

यह भी पढ़ें:- कानपुर: डबल मर्डर खुलासा- दत्तक बेटी ने ही किया माता पिता का खून