हरदोई: अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल और बीट सिपाही होंगे निलंबित- डीएम

हरदोई: अवैध कब्जों की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल और बीट सिपाही होंगे निलंबित- डीएम

हरदोई। थाना शाहाबाद एवं पाली में थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। थाना शाहाबाद में आहूत थाना समाधान दिवस में ग्राम परियल के छः गरीब लोगों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत को गम्भीरता से लेते जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये …

हरदोई। थाना शाहाबाद एवं पाली में थाना समाधान दिवस जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। थाना शाहाबाद में आहूत थाना समाधान दिवस में ग्राम परियल के छः गरीब लोगों की पट्टे की भूमि पर अवैध कब्जा करने की शिकायत को गम्भीरता से लेते जिलाधिकारी ने उपस्थित तहसीलदार तथा थानाध्यक्ष को निर्देश दिये कि उक्त पट्टे की भूमि को तत्काल कब्जा मुक्त कराकर पट्टा धारकों को कब्जा दिलाये और कब्जा करने वालो पर एंटी भूमाफिया एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर दर्ज करते हुए कड़ी कार्यवाही करें।

थाना शाहाबाद एवं पाली समाधान दिवस में जिलाधिकारी थानाध्यक्षों से कहा कि थाना समाधान दिवस का मतलब है दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह-समझौते के आधार पर निष्पक्ष शिकायतों का निस्तारण कराना, इसलिए थाने पर आने वाले गरीब, असहाय लोगों की शिकायतों का त्वरित निस्तारण करायें। उन्होने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबों की पट्टे एवं किसी प्रकार की सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा की शिकायत प्राप्त होने पर लेखपाल एवं बीट सिपाही को निलम्बित किया जायेगा।

थाना दिवस में पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बीट सिपाहियों को निर्देश दिये कि अपने क्षेत्र के लेखपाल के साथ समन्वय बनाकर ग्रामीणों की शिकायतों का निस्तारण मौके पर कराये तथा प्रतिदिन अपने क्षेत्र का भम्रण करें। उन्होने थानाध्यक्षों से कहा ग्रामीण क्षेत्र में गरीब, असहाय लोगों की भूमि पर कब्जा करने एवं पीड़ि़त करने वालो के खिलाफ शिकायत मिलने पर असामाजिक व अपराधिक तत्वों पर कड़ी कार्यवाही करें।

यह भी पढ़ें-गोंडा: अवैध कब्जों पर प्रशासन की कार्रवाई, चलाया जा रहा बुलडोजर

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर