हरदोई: बच्चों ने निकाली नामांकन रैली, ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने दिखाई हरी झंडी

हरदोई। स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र अहिरोरी से नामांकन रैली रवाना की गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने झंडी दिखाते हुए रथ और बाइक रैली का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए आगे आए। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जूनियर शिक्षक संघ के …
हरदोई। स्कूल चलो अभियान के तहत ब्लाक संसाधन केंद्र अहिरोरी से नामांकन रैली रवाना की गई। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख धर्मवीर सिंह पन्ने ने झंडी दिखाते हुए रथ और बाइक रैली का शुभारंभ किया। उन्होने कहा कि शिक्षक घर-घर जाकर शत-प्रतिशत नामांकन कराने के लिए आगे आए।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि जूनियर शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष योगेश त्यागी ने कहा शिक्षक घर-घर जाकर बच्चों का नामांकन कराएं ताकि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहने पाए।
बीईओ चंद्रशेखर यादव ने कहा कि गरीब तबके के लोग जो ईंट-भट्टे आदि जगहों पर काम करते हैं। उनको भी चिन्हित कर शिक्षक सरकार की मंशा के तहत नामांकन कराएं ताकि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रह सके। बाइक रैली अहिरोरी से काईमऊ न्याय पंचायत के गांवों में होते हुए वापस बीआरसी पर पहुंची। जहां उसका समापन किया गया। इस दौरान आशीष सिंह चंदेल, संजीव मिश्रा,ओम प्रकाश व विवेक आदि लोग मौजूद रहे।
पढ़ें-अयोध्या: महिला कल्याण विभाग ने बनाई 100 दिवसीय विशेष कार्ययोजना