हरदोई: राम नवमी के अवसर पर मंदिर में रखा गया विशेष आयोजन, जगह-जगह कन्या भोज का दौर जारी

हरदोई: राम नवमी के अवसर पर मंदिर में रखा गया विशेष आयोजन, जगह-जगह कन्या भोज का दौर जारी

हरदोई। नवरात्र अष्टमी के दिन जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। नगर के राम जानकी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर विशेष आयोजन दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा। नवरात्र व्रत समापन के अवसर पर अष्टमी के दिन लोग कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन कर रहे हैं। नगर के प्रमुख …

हरदोई। नवरात्र अष्टमी के दिन जगह-जगह कन्या भोज का आयोजन किया जा रहा है। नगर के राम जानकी मंदिर में राम नवमी के अवसर पर विशेष आयोजन दोपहर 12:00 बजे किया जाएगा।

नवरात्र व्रत समापन के अवसर पर अष्टमी के दिन लोग कन्या पूजन व कन्या भोज का आयोजन कर रहे हैं। नगर के प्रमुख राम जानकी मंदिर में सुबह से ही दर्जनों लोगों ने पहुंचकर वहां उपस्थित कन्याओं को भोजन कराया। वहीं श्रद्धा अनुसार कन्याओं को दान दक्षिणा देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया । मंदिरों के साथ ही लोग घरों में भी कन्या भोज आयोजित कर रहे हैं। हालांकि अधिक जगह कन्या भोज होने के कारण लोगों को कन्याएं ढूंढे नहीं मिल रहे हैं। बताते चलें कि सरकार बालिकाओं को तमाम सुविधाएं दे रही है लोगों को बेटी पढ़ाओ बेटी पढ़ाओ की शिक्षा भी दी जा रही है ।इसके बावजूद अभी भी समाज में तमाम जगहों पर बालक व बालिकाओं के अनुपात में भारी कमी है।

हालांकि बालिकाओं से दूरी बनाए रखने वाले समाज के तमाम लोग नवरात्र के दिन कन्याओं को ढूंढते फिरते हैं। फिलहाल जगह-जगह रामनवमी व नवरात्र अष्टमी की धूम मची हुई है । नवरात्र का व्रत रखने के बाद तमाम लोग हवन का भी आयोजन कर रहे हैं सुबह से ही घरों में हवन की प्रक्रिया चल रही है ।जगह-जगह हवन होने से संपूर्ण वातावरण हवन सामग्री से सुगंधित हो गया है।

नवरात्र पर कन्याओं व साधु-संतों को दही जलेबी खिलाने का विशेष महत्व है। इस त्यौहार को देखते हुए जगह-जगह मोहल्लों में भी जलेबी बनाने वालों ने अपनी दुकानें सजा रखी हैं इन दुकानों पर सुबह से ही खरीददारों की लाइनें लगी हुई हैं।

पढ़ें-पीएम मोदी ने देशवासियों को दीं रामनवमी की शुभकामनाएं