हमीरपुर: डिप्टी सीएम के दौरे से पहले गौशाला से लाकर पशु अस्पताल के बाहर फेंके गए चार गौवंश की हुई मौत

हमीरपुर: डिप्टी सीएम के दौरे से पहले गौशाला से लाकर पशु अस्पताल के बाहर फेंके गए चार गौवंश की हुई मौत

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले गौशाला में सब कुछ ठीक दिखाने के चक्कर में आनन फानन नगर पालिका के कर्मचारियों ने चार गौवंश ट्रैक्टर ट्राली में लादकर शहर के पशु अस्पताल के बाहर फेंक दिए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उप …

हमीरपुर, अमृत विचार। जिले में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के दौरे से पहले गौशाला में सब कुछ ठीक दिखाने के चक्कर में आनन फानन नगर पालिका के कर्मचारियों ने चार गौवंश ट्रैक्टर ट्राली में लादकर शहर के पशु अस्पताल के बाहर फेंक दिए। इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने तब पत्र जारी कर एक बछड़े की मौत होने की पुष्टि की। वहीं तीन गायों के बीमार होने के साथ हालत ठीक बता इनकी मौत होने से इंकार कर खंडन किया था। लेकिन पिछले दो दिनों में इनकी मौत होने पर पशुचिकित्साधिकारी फंसते नजर जा रहे हैं।

बता दें कि बीते 30 अक्तूबर को सूबे के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का जिले का दौरा लगा था, उन्हें अपने दौरे में एक गौशाला का निरीक्षण भी करना था, जिला प्रशासन ने शहर के सुरजपुर की गौशाला को निरीक्षण के लिए चयनित किया था। इस पर पशु चिकित्सा विभाग ने इस गौशाला को चाक चौबंद करने के लिए बीमार गायों को दूसरी जगह भेजना शुरू कर दिया। इसी बीच चार बीमार गायों को नगर पालिका के कर्मचारियों के जरिए ट्रैक्टर ट्राली से पशु चिकित्सालय के गेट के बाहर फेंक दिया गया।

जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया था। तब डिप्टी सीएम से इस घोर लापरवाही की शिकायत भाजपाइयों ने की थी। जिस पर डिप्टी सीएम ने जांच कमेटी बनाकर कार्यवाही की बात भी कही थी। पशु अस्पताल के बाहर फेंकी गईं चारों गायों की मौत हो गई है। अब पशु चिकित्सा अधिकारी बीमारी से गायों की मौत की बात कह कर अपना पल्ला झाड़ रहे हैं।

दरअसल पालिका कर्मी चार गोवंशों को ट्रैक्टर में लादकर 29 अक्टूबर की दोपहर पशु अस्पताल के बाहर गेट में फेंक गए थे। जिसमें एक बछड़े की उसी दिन मौत हो गई थी। जबकि एक गाय की दुसरे दिन मौत हुई और दो गोवंशों का इलाज पशु अस्पताल में चल रहा था। जिनकी सोमवार को इलाज के दौरान अलग-अलग समय पर मौत हो गई।

इस मामले में पशु अस्पताल के चिकित्सक डॉ.आरएस राजपूत का कहना है कि सूरजपुर की गौशाला से तीन गोवंशों को लाया गया था। एक गाय की मौत रविवार को हो गई थी और शेष दो गायों की मौत सोमवार को अलग-अलग समय पर हुईं हैं। दोनों गोवंशों का सिटी फॉरेस्ट के पास जेसीबी से गड्ढा खुदवाकर सम्मान के साथ अंतिम संस्कार करवा दिया गया है। उन्होंने बताया कि बीमार गोवंश में एक को ट्रिप सर्रा की समस्या और दो को गैस की समस्या थी। जिसके कारण उनकी मौत हो गई है। फिलहाल गौवंश मामले की जांच का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है। जिले में गौवंश की मौत का मामला इन दिनों चर्चा में है।

ये भी पढ़ें-लखनऊ विश्वविद्यालय: 22 विषयों के अंतर्गत प्रवेश के लिए मेरिट जारी

ताजा समाचार

Bareilly News: शहर में दो दिन से नहीं उठा नौ सौ मीट्रिक कूड़ा, चुनाव ड्यूटी में लगे नगर निगम के कर्मचारी आज भी नहीं लौटे काम पर
लोहिया संस्थान: प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा ने किया रक्तदान, कहा- थैलेसीमिया का इलाज संभव, घबरायें नहीं
Bareilly News: सामान खरीदकर घर लौट रहे अधिवक्ता पर जानलेवा हमला, दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज
अक्षय तृतीया: रामलला के लॉकेट और अयोध्या मंदिर के मॉडल की अंगूठी की मांग
Bareilly News: बरेली में 58.03 और आंवला में 57.44 फीसदी वोटिंग, दोनों संसदीय सीटों पर वोटिंग का अंतिम मतदान प्रतिशत जारी
मोहम्मद बिन अब्दुल्लाह मस्जिद के नाम पर अवैध रूप से चंदा वसूलने की कोशिश