हल्द्वानी: जमीन बेचने के नाम पर बनभूलपुरा में लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी: जमीन बेचने के नाम पर बनभूलपुरा में लाखों की धोखाधड़ी, रिपोर्ट दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। भूमि बेचने के नाम पर लाखों की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है। लाइन नंबर चार आजाद नगर निवासी अनीस अहमद पुत्र अहमद हसन ने पुलिस को बताया कि लाइन नंबर सात आजाद नगर …

हल्द्वानी, अमृत विचार। भूमि बेचने के नाम पर लाखों की रकम ठग ली गई। पीड़ित ने पुलिस से कार्रवाई की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

लाइन नंबर चार आजाद नगर निवासी अनीस अहमद पुत्र अहमद हसन ने पुलिस को बताया कि लाइन नंबर सात आजाद नगर निवासी मो. गुफरान उसे जमीन खरीदने के लिए खालिद, मो. मोबीन उर्फ पपीता पुत्र हुसैना हाल निवासी लाइन नंबर 15 आजाद नगर व मूल निवासी किच्छा, सोनपाल उर्फ सोनू सक्सेना पुत्र होरीलाल निवासी मलिक का बगीचा, इंद्रानगर, कामिल पुत्र मो. हबीब निवासी नालापार, इंद्रानगर, अब्दुल रऊफ निवासी ग्राम छिनकी, ऊधमसिंहनगर, मो. आरिफ उर्फ बाबू पुत्र मो. शाह, निवासी सिरौली कला, किच्छा व इमरान पुत्र अय्यूब खान निवासी वार्ड-59, गौजाजाली से मिलाया।

उक्त लोगों से मलिक का बगीचा इंद्रानगर में 13.65 लाख रुपए में एक जमीन का सौदा किया। जिस पर उसने जैनब परवीन को साझेदार बनाकर रकम विक्रेताओं को दे दी, लेकिन जब वह भूखंड में निर्माण कराने पहुंचा तो अब्दुल मलिक पुत्र अब्दुल रजाक निवासी लाइन नंबर 8 ने जमीन पर अपना दावा ठोंका और कहाकि उसे बयाने की रकम नहीं मिली है। इस पर उसने जमीन बेचने वालों से संपर्क किया तो उक्त लोगों ने प्लाट से कोई संबंध न होने की बात कहकर पल्ला झाड़ लिया। अब बनभूलपुरा पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।