हल्द्वानी: UOU में पहुंची किताबें, अधिकारियों ने ली राहत की सांस…

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) में किताबें आना शुरू हो गई है। किताबें आने से यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने राहत की सांस ली है तो वहीं शिक्षार्थियों की परेशानी का भी हल होने लगा है। हालांकि अभी सभी किताबें यूओयू नहीं पहुंच सकी हैं। यूओयू में बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की रसायन …
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी (यूओयू) में किताबें आना शुरू हो गई है। किताबें आने से यूनिवर्सिटी अधिकारियों ने राहत की सांस ली है तो वहीं शिक्षार्थियों की परेशानी का भी हल होने लगा है। हालांकि अभी सभी किताबें यूओयू नहीं पहुंच सकी हैं।
यूओयू में बीएससी प्रथम, द्वितीय व तृतीय वर्ष की रसायन विज्ञान, गणित, वनस्पति विज्ञान बीए तृतीय वर्ष की शिक्षाशास्त्र, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन, अंग्रेजी, एमए प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ सेमेस्टर की राजनीतिक विज्ञान, एमए चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास आदि अन्य विषयों की किताबों के लिए हल्द्वानी के अलावा सहारनपुर, हरिद्वार और जयपुर की फर्मों को ठेका दिया गया था।
करीब साढ़े चार लाख किताबों की छपाई होनी थी। लेकिन ये फर्में लगातार देरी करती जा रही थीं। इस मामले में सहारनपुर फर्म का ठेका भी निरस्त कर दिया गया था। उस वक्त तक 25 जुलाई से परीक्षाएं प्रारंभ होनी थी। बाद में इस तिथि को एक अगस्त कर दिया गया। 10 जुलाई तक किताबों के आने की भी उम्मीद जताई जा रही थी।
अब राहत की बात यह है कि यूओयू किताबें पहुंचने लगी हैं। जल्द ही हर विषय की किताबें यूनिवर्सिटी आ जाएंगी। इससे यूओयू अधिकारियों व विद्यार्थियों ने राहत की सांस ली है। कुल सचिव प्रोफेसर पीडी पंत ने बताया कि किताबें आ रही हैं और अध्ययन केंद्रों में भेजी जा रही हैं।