ज्ञानवापी मस्जिद मामला: SC में कल होगी सुनवाई, निचली अदालत को फरमान- आज कोई आदेश न दें

ज्ञानवापी मस्जिद मामला: SC में कल होगी सुनवाई, निचली अदालत को फरमान- आज कोई आदेश न दें

नई दिल्ली: देश में इस समय ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। वही ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी। कोर्ट शुक्रवार को 3 बजे सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि निचली अदालत आज कोई आदेश न दे। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट …

नई दिल्ली: देश में इस समय ज्ञानवापी मस्जिद का मुद्दा काफी गरमाया हुआ है। वही ज्ञानवापी मस्जिद मामले में सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई नहीं होगी। कोर्ट शुक्रवार को 3 बजे सुनवाई करेगा। शीर्ष अदालत ने यह भी कहा कि निचली अदालत आज कोई आदेश न दे। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु जैन ने कोर्ट से इस मामले में कल सुनवाई करने का अनुरोध किया था। जबकि यूपी के वकील तुषार मेहता ने जल्द से जल्द सुनवाई करने की गुहार लगाई थी।

इस पर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने कहा कि हम कल इस मामले को सुन सकते हैं। लेकिन कल पहले ही 50 मामले लगे हैं. मुझे अपने साथी जजों से बात करने दीजिए. इसके बाद जजों ने आपस में चर्चा की और सुनवाई शुक्रवार को करने की बात कही।

यह भी पढ़ें- राजस्थान सरकार का फैसला, युवाओं के सुनहरे भविष्य, विभागों में पदोन्नतियों सहित कई अहम निर्णय लिये

ताजा समाचार