बदायूं: परिवार में कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम 

पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज शव, किसी की ओर से नहीं दी गई तहरीर

बदायूं: परिवार में कहासुनी के बाद युवक ने फंदा लगाकर दी जान, मचा कोहराम 

सहसवान, अमृत विचार। घर पर कहासुनी होने के बाद एक युवक ने पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। शव को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने किसी के खिलाफ भी तहरीर नहीं दी है। 

रविवार दोपहर सहसवान क्षेत्र के गांव भमोरी निवासी ग्रामीणों ने खेत में खड़े पेड़ पर युवक का शव फंदे पर लटकता देखा। ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। युवक की शिनाख्त थाना जरीफनगर क्षेत्र के गांव कांकसी निवासी बबलू पुत्र सुरेश के रूप में हुई। पुलिस के बताने पर युवक के परिजन मौके पर आ गए। 

परिजनों ने बताया कि बबलू की शादी तकरीबन 10 महीने पहले जिला संभल के थाना गुन्नौर क्षेत्र के गांव दबतरा निवासी गुड़िया से हुई थी। गुड़िया कई दिनों से बीमार चल रही है। निजी चिकित्सक से उसका इलाज चल रहा है। परिवार को परिवार में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद बबलू घर से चले गए थे। दोपहर में पेड़ पर शव लटका मिला। सहसवान के प्रभारी निरीक्षक सौरभ सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। किसी की ओर से भी तहरीर नहीं आई है।

ये भी पढे़ं- बदायूं: महिला की मौत, मायके पक्ष ने ससुरालीजनों पर लगाया दहेज हत्या का आरोप