भोपाल में 300 करोड़ रुपये कीमत की सरकारी जमीन अतिक्रमण से मुक्त- अधिकारी

भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की 300 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन भोपाल में प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भोपाल जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम के अधिकारियों के एक दल ने सोमवार को चूना भट्टी इलाके में इस …
भोपाल। मध्य प्रदेश सरकार की 300 करोड़ रुपये मूल्य की जमीन भोपाल में प्रशासन ने अवैध कब्जे से मुक्त कराई है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि भोपाल जिला प्रशासन और भोपाल नगर निगम के अधिकारियों के एक दल ने सोमवार को चूना भट्टी इलाके में इस जमीन को मुक्त कराया।
पॉश रिहायशी इलाके चूना भट्टी में मुख्य सड़क पर पांच एकड़ जमीन पर अवैध रूप से बनी कुछ दुकानों को तोड़ा गया। विज्ञप्ति में कहा गया है कि सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर बनाई गई इन दुकानों को बेचने वाली महिला के खिलाफ प्रशासन प्राथमिकी दर्ज करेगा।
ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी ने किया नए बनास डेयरी परिसर का उद्घाटन, जानें क्या बोले पीएम