कठुआ हत्याकांड: केंद्रीय मंत्री ने आतंकी पहलू की ओर किया इशारा, गृह सचिव ने स्थिति की समीक्षा की 

कठुआ हत्याकांड: केंद्रीय मंत्री ने आतंकी पहलू की ओर किया इशारा, गृह सचिव ने स्थिति की समीक्षा की 

जम्मू। केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले की बिलावर तहसील के एक सुदूर इलाके में तीन नागरिकों की हत्या में रविवार को आतंकवादियों की संलिप्तता की ओर इशारा किया। हत्याओं के कारण इलाके में विरोध प्रदर्शन और बंद की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस के मुताबिक, 15 वर्षीय वरुण सिंह और उसके 32 वर्षीय चाचा योगेश सिंह, तथा 40 वर्षीय दर्शन सिंह के शव शनिवार को जिले के सुदूर मल्हार इलाके के इशु नाले से बरामद हुए। मंत्री ने कहा कि हत्याएं बेहद चिंता का विषय हैं। 

उधमपुर संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले मंत्री ने ‘एक्स’ पर कहा, “कठुआ जिले के बानी इलाके में आतंकवादियों द्वारा तीन लोगों की नृशंस हत्या बेहद दुखद और चिंताजनक है। एक शांतिपूर्ण क्षेत्र में माहौल खराब करने के पीछे कोई गहरी साजिश नजर आ रही है।” 

उन्होंने कहा, “हमने इस मामले पर संबंधित अधिकारियों से चर्चा की है। केंद्रीय गृह सचिव खुद जम्मू पहुंच रहे हैं, ताकि मौके पर जाकर स्थिति का जायजा लिया जा सके। मुझे पूरा विश्वास है कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और लोगों का विश्वास मजबूत बना रहे।” अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन यहां एक बैठक में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा कर रहे हैं। 

जम्मू-कश्मीर के उपमुख्यमंत्री सुरिंदर चौधरी ने हत्याओं पर शोक व्यक्त किया और कहा, “बढ़ते अपराध चिंता का विषय हैं।” उन्होंने बनी से विधायक रामेश्वर सिंह पर हुए ‘जानलेवा’ हमले पर भी चिंता व्यक्त की। सिंह पर प्रदर्शनकारियों के एक समूह ने उस समय हमला कर दिया था, जब वह शनिवार देर रात बिलावर के एक स्थानीय अस्पताल में मृतकों के परिजनों से मिलने गए थे।

ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने रामचेत की चमड़ा कारोबारी से मुलाकात कराई, अब 'Ramchet Mochi' ब्रांड लाने की तैयारी