तेल की कीमतें घटा कर आंख में धूल झोंक रही है सरकार- कांग्रेस

तेल की कीमतें घटा कर आंख में धूल झोंक रही है सरकार- कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढाकर लाभ कमा रही है और अब दाम घटाकर लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पेट्रोल …

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि सरकार पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के दाम लगातार बढाकर लाभ कमा रही है और अब दाम घटाकर लोगों की आंख में धूल झोंकने का काम कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता गौरव बल्लव ने रविवार को यहां पार्टी मुख्यालय में विशेष संवाददाता सम्मेलन में कहा कि सरकार पेट्रोल और डीजल के दाम घटाकर जनता को धोखा देने का काम किया है। सच यह है कि सरकार कीमतें कम करके भी जनता से दोगुना से ज्यादा पैसा वसूल कर रही है और कीमतें घटाने का छलावा किया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि पेट्रोल पर सरकार ने आठ रुपये और डीजल पर छह रुपए प्रति लीटर की कटौती कर अपने लाभ को दोगुना से कम नहीं होने दिया। उनका कहना था कि यह ठीक उसी तरह की नीति है जैसे कुछ दुकानों पर सेल पर बेची जाने वाली वस्तुओं की कीमत दोगुना करके 50 प्रतिशत कम पर बेचने की बात कर छूट के नाम पर लूट की जाती है। प्रवक्ता ने कहा कि पेट्रोल डीजल रसोई गैस जिस दाम पर 2014 में थे आज उनकी कीमत लगभग दोगुना है।

पिछले 60 दिन से पेट्रोल डीजल पर लगातार बढ़ोतरी की गई है और अब आठ और छह रुपये घटा कर जनता की आंख में धूल झोंकने का काम हुआ है जबकि सरकार इस छूट के बावजूद अब भी पेट्रोल डीजल पर दोगुना लाभ अर्जित कर रही है।

यह भी पढ़ें- कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह की मांग, उत्पाद शुल्क की दरें 2014 वाली लागू हों

 

ताजा समाचार

मिशन शक्ति के तहत नारी सुरक्षा पर कानपुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा प्रदर्शनी का आयोजन...लोगों को सरकार व पुलिस की उपलब्धियों के बारे में बताया
महराजगंज: चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर भाई ने की भाई की हत्या, इलाके सनसनी
Bareilly: ईद के बाजार में तुर्की और अफगानी टोपी की बहार
कानपुर में नगर निगम ने की बड़ी कार्रवाई; नवीन मार्केट की नौ दुकानों को किया सीज, नोटिस के बाद भी बकाया नहीं जमा कर रहे थे...
लखीमपुर खीरी में वार्षिक परीक्षा में छात्रों को बैठने के लिए नहीं मिले बेंच, जमीन पर बैठकर दी परीक्षा
लोकसभा में कांग्रेस ने रिजिजू के खिलाफ दिया विशेषाधिकार हनन का नोटिस, गलतबयानी का लगाया आरोप