गोरखपुर: सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम ने की बैठक, पर्याप्त पुलिस बल लगाने के दिए निर्देश

गोरखपुर: सकुशल चुनाव संपन्न कराने के लिए डीएम ने की बैठक, पर्याप्त पुलिस बल लगाने के दिए निर्देश

गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त नामित सभी प्रेक्षकों व राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों, एजेंटों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी कटिबद्धता से अवगत …

गोरखपुर। सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा को सकुशल संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त नामित सभी प्रेक्षकों व राजनीतिक पार्टियों के प्रत्याशियों, एजेंटों के साथ विकास भवन सभागार में बैठक कर जिला निर्वाचन अधिकारी/ जिलाधिकारी विजय किरन आनंद ने सामान्य निर्वाचन 2022 विधानसभा चुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए अपनी कटिबद्धता से अवगत कराया।

बैठक में निर्वाचन से संबंधित मुख्य विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई एवं ईवीएम से संबंधित विषयों पर भी विचार विमर्श किया गया। पुलिस प्रेक्षक द्वारा जनपद के समस्त संवेदनशील बूथों पर निगरानी हेतु पर्याप्त पुलिस बल लगाने के लिए निर्देशित किया गया।

इसके अतिरिक्त जनपद में किसी भी स्थान पर आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन न हो उसकें लिए एफएसटी-एसएसटी टीम को कार्यवाही के लिए तैयार रहने के भी दिशा-निर्देश दिए गए।

साथ ही उनके द्वारा कृत कार्यवाही से तत्काल जिला निर्वाचन कंट्रौल रुम एवं संबंधित रिर्टनिंग अधिकारी को सूचित करने को निर्देशित किया। प्रेक्षको द्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी को जनपद में सोशल मीडिया चैनल पर सतत निगरानी किये जाने हेतु स्पेशल टीम गठित किये जाने के लिए अवगत कराया गया।

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद का चुनाव निष्पक्ष एवं शान्ति पूर्ण रूप से कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारी सजग एवं तत्पर है।

यह भी पढ़े –गौतमबुद्ध नगर: कोरोना के मामलों में गिरावट, डीएम ने दिए प्रतिबंध हटाने के आदेश

ताजा समाचार

Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती 
 Meerut News :  बिना अनुमति के पुलिस चौकी में रोजा इफ्तार पार्टी! एसएसपी ने एक्शन लेते हुए दरोगा को लाइन हाजिर किया
विधायिका और न्यायपालिका एक दूसरे के खिलाफ नहीं , बोले- सभापति जगदीप धनखड़