गोंडा: छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित

गोंडा: छेड़छाड़ का आरोपी शिक्षक निलंबित

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय धनावा में उर्दू अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक खलिक अली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयप्रताप सिंह ने आज छात्राके साथ …

गोंडा। उत्तर प्रदेश में गोंडा जिले के कर्नलगंज तहसील क्षेत्र में छात्रा के साथ अश्लील हरकत करने के आरोपी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक को मंगलवार को निलंबित कर दिया गया। अधिकृत सूत्रों ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय धनावा में उर्दू अध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक खलिक अली को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जयप्रताप सिंह ने आज छात्राके साथ अश्लील करने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इसके साथ ही उसके विरुद्ध प्राथमिकी भी दर्ज कराई जा रही है।

यह भी पढ़ें:-रुद्रपुर: जिले में 25 नवंबर से होगी सुरक्षा जवानों की भर्ती, जानें क्या रहेगा कार्यक्रम

युवक की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज

यूपी के गोंडा जिले में गुरुवार की रात को एक 27 वर्षीय युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद शव के ऊपर बाइक रखकर शव को जलाने का प्रयास किया गया लेकिन शव नहीं जला। घटना में मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध हत्या का मुकदमा दर्ज किया हैं। मौके पर पुलिस टीम जांच में जुटी हैं।  घटना उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के मरगूबपुर की हैं। यहां के रोहित पांडेय (27 ) पुत्र कृपाशंकर पांडेय को गांव के ही कुछ अज्ञात लोगों ने सर पर गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक के परिवारीजन के मुताबिक रोहित के मोबाइल पर गुरूवार को शाम सात बजे फोन आया और उसके बाद रोहित ने बताया कि वह बुढ़ियावारी पुरवा में रामलीला देखने जा रहा हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें:-गोंडा में युवक की गोली मारकर हत्या, पांच के खिलाफ केस दर्ज