गाजियाबाद : गालीबाज महिला एडवोकेट को जमानत मिली

गाजियाबाद : गालीबाज महिला एडवोकेट को जमानत मिली

गाजियाबाद । जिले में जेपी ग्रीन्स विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से गालीगलौज ओर अभद्रता करने वाली महिला वकील भव्या रॉय को स्थानीय अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी है। बता दें कि बीते 21 अगस्त को महिला वकील कार लेकर अंदर घुस रही थी। इसी बीच गेट खोलने में देरी होने पर महिला …

गाजियाबाद । जिले में जेपी ग्रीन्स विशटाउन सोसाइटी में सिक्योरिटी गार्ड से गालीगलौज ओर अभद्रता करने वाली महिला वकील भव्या रॉय को स्थानीय अदालत ने बुधवार को जमानत दे दी है।

बता दें कि बीते 21 अगस्त को महिला वकील कार लेकर अंदर घुस रही थी। इसी बीच गेट खोलने में देरी होने पर महिला ने सिक्योरिटी गार्ड को डेढ़ मिनट तक भद्दी-भद्दी गालियां दी। इसके बाद महिला वकील ने गार्ड का कॉलर तक पकड़ लिया था। इस मामले का वीडियो वायरल होने पर सिक्योरिटी गार्ड अनूप कुमार की शिकायत पर महिला वकील के लिए फौरन मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

बता दें कि , भव्या रॉय की जमानत अर्जी पर बुधवार को नोएडा की अदालत में सुनवाई की गई। इस पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ऋचा उपाध्याय ने महिला वकील की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है। बताया जा रहा है कि भव्या रॉय ने दिल्ली के कार्मेल कॉन्वेंट स्कूल से शुरुआती पढ़ाई की। इसके बाद अमेरिका के मैसाचुसेट्स स्थित सिम्बोयसिस इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी से बीए और एनएलबी किया।

यह भी पढ़ें:- उन्नाव: चुनाव प्रचार के दौरान भिड़े दो प्रत्याशियों के समर्थक, मारपीट का वीडियो वायरल | Amritvichar