Alert: रामनवमी को लेकर डीजीपी ने जारी की गाइडलाइन, पुलिस का रहेगा कड़ा बंदोबस्त 

Alert: रामनवमी को लेकर डीजीपी ने जारी की गाइडलाइन, पुलिस का रहेगा कड़ा बंदोबस्त 

लखनऊ, अमृत विचार। रामनवमी के त्योहार को लेकर प्रदेश की पुलिस अलर्ट हो गई गई है। सोमवार को पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने प्रदेश के समस्त एडीजी, आईजी, डीआईजी और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश जारी किया है। 

उन्होंने कहा कि त्योहार रजिस्टर की प्रविष्टियों का परीक्षण कर विगत वर्षों अथवा वर्तमान में कोई समस्या दिखाई पड़े तो उसका तत्काल निस्तारण कराया जाए। शांति समिति, कार्यक्रम आयोजकों व धर्मगुरुओं के साथ वरिष्ठ अधिकारियों की अध्यक्षता में बैठक कर ली जाए। उन्होंने कहा कि जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा महत्वपूर्ण मन्दिरों, मेला स्थलों, जुलूस एवं शोभा यात्राओं के मार्गों सहित सभी संवदेनशील स्थानों का भ्रमण कर लिया जाय तथा छोटे से छोटे जुलूसों के साथ भी आवश्यकतानुसार पुलिस व्यवस्थापन किया जाए। शरारती एवं असामाजिक तत्वों के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

ये भी पढ़ें -10 साल में भाजपा सरकार ने देश के विकास की गति को दी रफ्तार :अनिल राजभर