Durand Cup: कोविड का कहर, आर्मी रेड हटा, एफसी बेंगलुरू सेमीफाइनल में पहुंची

Durand Cup: कोविड का कहर, आर्मी रेड हटा, एफसी बेंगलुरू सेमीफाइनल में पहुंची

कोलकाता। कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के कारण आर्मी रेड की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से हट गयी जिससे एफसी बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी। आयोजकों की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी रेड टीम में कोविड-19 के कुछ पॉजिटिव मामले पाये गये। जिसके …

कोलकाता। कोविड-19 के कुछ मामले पाये जाने के कारण आर्मी रेड की टीम डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट से हट गयी जिससे एफसी बेंगलुरू की टीम मैदान पर उतरे बिना ही सेमीफाइनल में पहुंच गयी। आयोजकों की गुरुवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार आर्मी रेड टीम में कोविड-19 के कुछ पॉजिटिव मामले पाये गये। जिसके कारण उसका शुक्रवार को एफसी बेंगलुरू के खिलाफ कल्याणी स्टेडियम में होने वाला क्वार्टर फाइनल मैच रद्द कर दिया गया।

बयान में कहा गया है कि आर्मी रेड टीम ने टूर्नामेंट से हटने का निर्णय किया है जिसके परिणामस्वरूप एफसी बेंगलुरू की टीम बाइ मिलने से सेमीफाइनल में पहुंच गयी। आयोजकों ने कहा कि सभी फैसले मुख्य रूप से खिलाड़ियों और अधिकारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिये गये जिससे कि टूर्नामेंट को जारी रखा जा सके।

यह भी पढ़े-

कोहनी में चोट के कारण हेन्स का भारत के खिलाफ खेलना तय नहीं