कोहनी में चोट के कारण हेन्स का भारत के खिलाफ खेलना तय नहीं

कोहनी में चोट के कारण हेन्स का भारत के खिलाफ खेलना तय नहीं

मैकॉय, आस्ट्रेलिया। शानदार फॉर्म में चल रही आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स की कोहनी में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गयी और उनका भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है। हेन्स ने पहले मैच में नाबाद 93 रन बनाये थे जिससे आस्ट्रेलिया ने नौ …

मैकॉय, आस्ट्रेलिया। शानदार फॉर्म में चल रही आस्ट्रेलियाई सलामी बल्लेबाज राचेल हेन्स की कोहनी में अभ्यास सत्र के दौरान चोट लग गयी और उनका भारत के खिलाफ शुक्रवार को होने वाले दूसरे महिला एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खेलना संदिग्ध है। हेन्स ने पहले मैच में नाबाद 93 रन बनाये थे जिससे आस्ट्रेलिया ने नौ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

हेन्स की कोहनी का स्कैन किया गया है। क्रिकेट.कॉम.एयू के अनुसार, हेन्स दर्द से कराह उठी, इसके बाद उन्होंने अपने दस्ताने निकाले और नेट्स छोड़कर चली गयी। आस्ट्रेलियाई टीम की फिजियो केट बीयरवर्थ ने कहा कि बल्लेबाजी करते हुए उनकी बायीं कोहनी में चोट लगी और उन्हें स्कैन के लिये ले जाया गया। यदि हेन्स अगले मैच में नहीं खेल पाती हैं तो एलिसा हीली के साथ बेथ मूनी पारी की शुरुआत कर सकती हैं।

यह भी पढ़े-

चेन्नई के खिलाफ जीत की लय में लौटने की कोशिश करेगा बेंगलोर