Auraiya: सूखा पड़ा है अमृत सरोवर, तिरंगा झंडा भी फट गया; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

Auraiya: सूखा पड़ा है अमृत सरोवर, तिरंगा झंडा भी फट गया; सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

औरैया, अमृत विचार। विकास खण्ड भाग्यनगर की ग्राम पंचायत सेहुदपुर में जल संचयन के लिए गांवों में बनाए गए अमृत सरोवर बेमकसद साबित हो रहे हैं। गर्मी में इन तालाबों में पानी ही नहीं है। अमृत सरोवर में लगा तिरंगा झंडा भी फट चुका है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

बरसात के पानी को सहेजने और भूगर्भ जलस्तर बढ़ाने के उद्देश्य से भाग्यनगर ब्लॉक क्षेत्र की ग्राम पंचायत सेहुदपुर में बनाए गए अमृत सरोवर सूखा है। तेज हवा चलने पर इनमें धूल उड़ती देखी जा सकती है। एक अमृत सरोवर बनाने में करीब 64 लाख 14 हजार रूपये खर्च किए गए हैं। ऐसे में शासन के रूपये बर्बाद हो रहे हैं। 

तालाब में पानी की कमी तो है ही, यहां पर लगाए गए कई पौधे भी सूख गए है। अब इन तालाब का उपयोग गांव के बच्चे क्रिकेट खेलने के लिए मैदान के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। तालाब के किनारे 100 फुट ऊंचा तिरंगा झंडा लगा है लेकिन वह भी फटा है। 

ऐसे में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम प्रधान को कुछ भी दिखाई नही दे रहा है। फटा लगा तिरंगा झंडा व सूखे तालाब की वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल भी हो रही है। इस संबंध में खण्ड विकास अधिकारी अतुल यादव ने बताया कि सभी अमृत सरोवरों में पानी भरवाने के लिए सम्बंधित ग्राम पंचायत अधिकारियो को निर्देश दिए गए है। झंडा फटा लगा है। तो यह गलत है। जांच करवाकर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- Hamirpur: थाने में तैनात दीवान की हार्टअटैक से मौत; पुलिस प्रशासन में शोक की लहर, परिजनों में कोहराम

 

ताजा समाचार

गला दबाकर की गयी थी सेवानिवृत्त शिक्षिका की हत्या, गोंडा पुलिस ने किया खुलासा 
हल्द्वानी: अराजकतत्वों ने बस चालक का सिर फोड़ा, परिचालक से बैग व टिकट मशीन छीनने का भी किया प्रयास
बदायूं: बाट माप मरम्मत कर्ता का लाइसेंस विभाग ने किया निलंबित, रिपोर्ट दर्ज
अयोध्या में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में किया प्रचार 
'अपने सभी बड़े नेताओं के साथ कल भाजपा मुख्यालय जाऊंगा, वे जिन्हें भी...', बिभव की गिरफ्तारी के बाद बोले केजरीवाल
चुनावी खर्च में गठबंधन प्रत्याशी से पीछे हैं बीजेपी की राजरानी, तनुज ने 31 लाख तो भाजपा प्रत्याशी ने खर्च किए 18.63 लाख