शाहजहांपुर: मिट्टी की ढांग में दबी किशोरी की मौत, घर की लिसाई के लिए मिट्टी लेने गई थी युवती

शाहजहांपुर: मिट्टी की ढांग में दबी किशोरी की मौत, घर की लिसाई के लिए मिट्टी लेने गई थी युवती

शाहजहांपुर,अमृत विचार। जैतीपुर  क्षेत्र के गांव मरुआझाला में रविवार दोपहर दो बजे हादसा हो गया। जिसमें घर की लिसाई के लिए मिट्टी खोदने गई किशोरी के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। जिसकी इलाज को ले जाते समय मौत हो गई। वही साथ गए दो अन्य बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लिए …

शाहजहांपुर,अमृत विचार। जैतीपुर  क्षेत्र के गांव मरुआझाला में रविवार दोपहर दो बजे हादसा हो गया। जिसमें घर की लिसाई के लिए मिट्टी खोदने गई किशोरी के ऊपर मिट्टी की ढांग गिर गई। जिसकी इलाज को ले जाते समय मौत हो गई। वही साथ गए दो अन्य बच्चे घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए लिए भेजा गया।

घटना की जानकारी बच्चों के चीखने से हुई। आवाज सुनकर खेतों पर काम कर रहे किसान भागे और सभी को जैसे-तैसे बाहर निकाला और परिजनों को सूचना दी। सूचना पर पहुंचे परिजन सभी को निजी अस्पताल ले जा रहे थे। लेकिन किशोरी ने रास्ते में दम तोड़ दिया। वहीं मामले की सूचना थाना पुलिस को नहीं दी गई।

मरुआझाला गांव निवासी तारा चंद की 17 वर्षीय पुत्री पूजा होली के त्योहार पर घर की लिसाई के गांव निवासी श्लोक (8 वर्ष) पुत्र बालकराम व अजय राज (14 वर्ष) पुत्र अहिबरन के साथ घर से करीब पांच सौ मीटर दूर मिट्टी लेने गई थी। खोदाई के दौरान गुफा बन गई, जिसमें सभी बच्चे घुस गए। तभी मिट्टी खोदते समय अचानक ऊपर ढांग गिर गई। जो सब उसी में दब गए और चीखने चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर खेतों से भाग कर किसान आए। जिन्होंने मशक्कत कर तीनों को बाहर निकाला।

श्लोक, अजय और पूजा तीनों की हालत गंभीर थी। उधर, घटना की जानकारी गांव पहुंची तो परिजन बदहवाश होकर मौके पर पहुंचे और सभी को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में पूजा ने दम तोड़ दिया। अन्य दोनों बच्चों का इलाज चल रहा है। पूजा पांच भाई बहनों में सबसे छोटी थी, जिसकी मौत से परिवार में होली के मौके पर शोक छा गया है। घटना होने के बाद देर शाम तक पुलिस को सूचना नहीं दी गई।

 

यह भी पढ़ें-

एक यूजर के अकाउंट सस्पेंड होने पर ट्विटर से अदालत ने मांगा जवाब