भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे का डटकर मुकाबला करेगी माकपा- येचुरी 

भाजपा के हिंदुत्व के एजेंडे का डटकर मुकाबला करेगी माकपा- येचुरी 

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी पर हिंदुत्व के ‘सांप्रदायिक’ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे देशभर में अलग-थलग करने तथा हराने का आह्वान किया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केरल के कुन्नुर में …

नई दिल्ली। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने भारतीय जनता पार्टी पर हिंदुत्व के ‘सांप्रदायिक’ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे देशभर में अलग-थलग करने तथा हराने का आह्वान किया है। माकपा के महासचिव सीताराम येचुरी ने बुधवार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में केरल के कुन्नुर में 6 से 10 अप्रैल के बीच हुयी 23वीं पार्टी कांग्रेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि इसमें एक राजनैतिक प्रस्ताव पारित किया गया है।

प्रस्ताव में भाजपा पर हिंदुत्व के ‘सांप्रदायिक’ तथा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एजेंडे को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उसे देशभर में अलग-थलग करने और हराने का आह्वान किया गया है। उल्लेखनीय है कि पार्टी कांग्रेस में येचुरी को एक बार फिर से महासचिव निर्वाचित किया गया है। उन्होंने कहा कि पार्टी के इस लक्ष्य को पूरा करने के लिए उसे देशभर में मजबूत बनाया जाना जरूरी है। इसके लिए आनेवाले समय में पार्टी अन्य वाम दलों तथा लोकतांत्रिक मोर्चों के साथ मिलकर देशभर में अनेक कार्यक्रम और अभियान चलाएगी।

येचुरी ने कहा कि पार्टी कांग्रेस में यह भी निर्णय लिया गया कि पार्टी भाजपा के एजेंडे का राजनीतिक, वैचारिक, समाजिक और सांस्कृतिक स्तर पर डटकर मुकाबला करेगी। उन्होंने कहा कि बैठक में विभिन्न तात्कालिक मुद्दों पर 22 प्रस्ताव भी पारित किए गए। इस प्रस्तावों पर विभिन्न कार्यकर्ताओं ने अनेक संशोधन और सुझाव दिए हैं। इन सभी सुझावों और संशोधनों को विचार-विमर्श के बाद प्रस्तावों में शामिल किया जाएगा।

ये भी पढ़ें- HC ने पार्थ चटर्जी को दी राहत, CBI के समक्ष पेश होने के आदेश पर लगाई रोक

ताजा समाचार