कोर्ट ने सुभासपा MLA अब्बास अंसारी केस में पुलिस को दी राहत, पेश करने की मिली अगली तारीख

कोर्ट ने सुभासपा MLA अब्बास अंसारी केस में पुलिस को दी राहत, पेश करने की मिली अगली तारीख

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा MLA अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस को कोर्ट से राहत मिली है। पुलिस की अर्जी पर एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास को अदालत में पेश करने की तारीख बढ़ा दी है। इससे पहले लखनऊ की महानगर पुलिस को 27 जुलाई तक अब्बास को पकड़कर …

लखनऊ। माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे और सुभासपा MLA अब्बास अंसारी की गिरफ्तारी के मामले में पुलिस को कोर्ट से राहत मिली है। पुलिस की अर्जी पर एमपी एमएलए कोर्ट ने अब्बास को अदालत में पेश करने की तारीख बढ़ा दी है।

इससे पहले लखनऊ की महानगर पुलिस को 27 जुलाई तक अब्बास को पकड़कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया गया था। अब एमपी एमएलए कोर्ट ने महानगर पुलिस को 10 अगस्त तक का वक्त दिया है।

बता दें कि अब्बास अंसारी की तलाश में पुलिस की 8 टीमें और STF की 2 टीमें भी लगाई गई हैं। लखनऊ कमिश्नरेट के साथ मऊ, गाजीपुर, आजमगढ़ के साथ कई जनपदों की पुलिस अब्बास को पकड़ने के लिए लगाई गई है।

अब्बास के सभी मोबाइल नंबर लगातार स्विच ऑफ बताए जा रहे हैं। पुलिस ने अब्बास के साथ ही उसके करीबियों के मोबाइल नंबर भी सर्विलांस पर लगा दिए हैं।

पढ़ें-बरेली: शहर में बंदरों का आतंक, खेत पर काम कर रहे किसान पर किया हमला, नाक, कान चबाया