Video: बाल नोचे … कार में जबरन बैठाया, कालिख पोती … लाठी भांजी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस की नूरा-कुश्ती

Video: बाल नोचे … कार में जबरन बैठाया, कालिख पोती … लाठी भांजी, कांग्रेस नेताओं और पुलिस की नूरा-कुश्ती

नई दिल्ली/इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन किया। इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. को कुछ पुलिसकर्मी बाल पकड़कर खींचते …

नई दिल्ली/इंदौर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा कथित मनी लॉन्डरिंग मामले में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस ने मंगलवार को देशभर में प्रदर्शन किया।

इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी.वी. को कुछ पुलिसकर्मी बाल पकड़कर खींचते और जबरन एक कार में बिठाते दिख रहे हैं।

वहीँ, इंदौर में ED ऑफिस पर यूथ कांग्रेस के प्रदर्शन के दौरान भारी हंगामा हो गया। एक कार्यकर्ता ED ऑफिस के अंदर घुस गया। उसने ED के बोर्ड पर कालिख पोत दी। पुलिस ने इस कार्यकर्ता को तड़ातड़ तमाचे और लाठियां मारीं। पुलिस पीटती रही और कार्यकर्ता युवक कांग्रेस जिंदाबाद के नारे लगाता रहा।

यूकां प्रदेशाध्यक्ष रमीज खान के नेतृत्व में कार्यकर्ता ED ऑफिस पर कालिख पोतने और भाजपा का स्टीकर लगाने पहुंचे थे। इधर, यूथ कांग्रेस ने भोपाल के ED ऑफिस में भी भारतीय जनता पार्टी कार्यालय का फ्लैक्स लगा दिया।

बता दें, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से नेशनल हेराल्ड केस में आज 5 दिन में दूसरी बार पूछताछ चल रही है। यह पूछताछ दिल्ली में ED के ऑफिस में हो रही है। कांग्रेस और इससे जुड़े संगठन इसी के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं। वे ED के बोर्ड की जगह भाजपा का बोर्ड लगाने गए थे।

युवक कांग्रेस का ईडी का नाम बदलकर भाजपा दफ्तर करने का प्रोग्राम दोपहर 12.30 तय था। इसलिए पुलिस भी यहां तैनात थी। लेकिन ईडी ऑफिस के बोर्ड पर कालिख पोतने का प्रोग्राम अचानक तय हुआ। युवक कांग्रेस अध्यक्ष रमीज खान का कहना है कि नीले कुर्ते में जिस युवक को पीटा है उसका नाम निखिल वर्मा है। वह युवक कांग्रेस का महासचिव है।

भोपाल ED ऑफिस में भी यूथ कांग्रेस ने पोस्टर लगाकर विरोध जताया। इस पर लिखा है- गो एंड अटैक ऑन अपोजिशन।

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष रमीज खान ने बताया कि इंदौर ED दफ्तर का नाम बदलकर भारतीय जनता पार्टी कार्यालय करने के लिए यूथ कांग्रेस यहां पर आई थी। यह काम इसलिए किया जा रहा है कि सरकार के खिलाफ आवाज उठाने वालों को यहां प्रताड़ना दी जाती है। ED ऑफिस में हमारे कार्यकर्ता निखिल वर्मा ने स्टीकर चिपकाया कि ये भारतीय जनता पार्टी का दफ्तर है। पुलिस ने हमारे कार्यकर्ताओं पर लाठीचार्ज किया और कुछ कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी ले लिया। हम कमिश्नर ऑफिस पहुंचकर कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र से शिकायत करेंगे।

 

ये भी पढ़ें : सियासी किस्सा: अपनी दादी के पोज में धरने पर बैठे राहुल गांधी की इस तस्वीर की असली कहानी

ताजा समाचार

संभल में कड़ी निगरानी और सुरक्षा के बीच पीसीएस प्री परीक्षा शुरू, अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दिया गया प्रवेश
पीजीआई में भर्ती प्रक्रिया सवालों के घेरे में, संस्थान में शुरू हुआ विरोध
Chitrakoot में अजय राय बोले- 'धर्मयुद्ध के लिए तैयार रहें सेवादल कार्यकर्ता...BJP सरकार ने धर्म और जाति के नाम पर लोगों को बांटा'
अमेरिकी नौसेना के युद्धपोत ने 'गलती से' अपने ही लड़ाकू विमान को मार गिराया, दो पायलट थे सवार  
Chitrakoot: पिता व पुत्र को मिली उम्रकैद की सजा; ताऊ और भतीजे की हत्या की थी, इस बात को लेकर हुआ था विवाद...
Bareilly: नगर निगम में गजब का कारनामा! 9 साल पहले बना मकान और भेज दिया 44 साल का हाउस टैक्स