Congress ने बदले अध्यक्ष चुनाव के नियम, थरूर बोले- हम स्पष्टीकरण चाहते हैं, टकराव नहीं
नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले सभी पार्टी नेताओं को इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल सभी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी। …
नई दिल्ली। अगले महीने होने वाले कांग्रेस अध्यक्ष के चुनाव से पहले पार्टी लीडरशिप ने चुनाव प्रक्रिया में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने बताया कि चुनाव के लिए नामांकन भरने वाले सभी पार्टी नेताओं को इलेक्टोरल कॉलेज में शामिल सभी 9 हजार डेलीगेट्स की लिस्ट देखने को मिलेगी। यह लिस्ट पार्टी की सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी के पास 20 सितंबर से उपलब्ध होगी।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के एक वर्ग की मांग के बाद अध्यक्ष पद के अहम चुनाव से पहले पार्टी नेतृत्व मतदान प्रक्रिया में एक बड़ा बदलाव करने के लिए सहमत हो गया। कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए जो कोई भी नामांकन दाखिल करना चाहता है, वह निर्वाचक मंडल बनाने वाले सभी 9,000 डेलिगेट्स की सूची देख सकेगा। कांग्रेस नेता मधुसूदन मिस्त्री ने कहा है कि यह सूची 20 सितंबर से पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के कार्यालय में उपलब्ध होगी। यह कदम शशि थरूर, कार्ति चिदंबरम और मनीष तिवारी सहित पांच सांसदों द्वारा चुनाव प्रक्रिया में ‘पारदर्शिता, निष्पक्षता’ की मांग करते हुए मिस्त्री को खत लिखे जाने के बाद उठाया गया है। कांग्रेस अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा और 24 से 30 सितंबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
पार्टी के केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मिस्त्री ने कहा है कि जो लोग चुनाव लड़ना चाहते हैं, वे अपने राज्य के 10 डेलिगेट्स के नाम राज्य कांग्रेस कार्यालय में देख सकते हैं। उन्होंने सांसदों को लिखे एक पत्र में कहा कि एक बार नामांकन पर हस्ताक्षर कर मुख्य रिटर्निंग अधिकारी को सौंप दिए जाने के बाद, उन्हें डेलिगेट्स की पूरी सूची मिल जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि यदि कोई विभिन्न राज्यों के दस समर्थकों से नामांकन चाहता है, तो सभी 9000+ प्रतिनिधियों की सूची AICC, दिल्ली में मेरे कार्यालय में 20 सितंबर (सुबह 11 बजे से शाम 6 बजे) से 24 सितंबर को नामांकन दाखिल करने से पहले उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि वे आ सकते हैं और सूची से अपने 10 समर्थकों (डेलिगेट्स) को चुन सकते हैं और नामांकन के लिए उनके (डेलिगेट्स) हस्ताक्षर करा सकते हैं।
हम स्पष्टीकरण चाहते हैं, टकराव नहीं : शशि थरुर
शशि थरुर ने कहा कि कांग्रेस मुख्य चुनाव प्राधिकरण मधुसूदन मिस्त्री से मेरी बात हुई है। 5 सांसदों का एक निजी पत्र दुर्भावनापूर्ण लीक होने के बाद उत्पन्न विवाद समाप्त हो गया है। मैंने जोर देकर कहा कि वफादार कांग्रेसी होने के नाते हम स्पष्टीकरण मांग रहे हैं, टकराव नहीं। एक अन्य ट्वीट में थरुर ने कहा कि मुझे खुशी है कि यह स्पष्टीकरण हमारे पत्र के उनके सकारात्मक उत्तर के रूप में आया है। इन आश्वासनों को देखते हुए मैं संतुष्ट हूं। कई लोगों को चुनाव प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ने में खुशी होगी कि मेरे विचार से पार्टी को मजबूती मिलेगी।
As a signatory to the letter along with my parliamentary colleagues, I am satisfied with the reply from @MD_Mistry ji & I endorse the sentiments of my senior colleague @ShashiTharoor https://t.co/34IVH3jMft
— Karti P Chidambaram (@KartiPC) September 10, 2022
I am pleased that this clarification has come in the form of his constructive reply to our letter (attached). In view of these assurances, I am satisfied. Many will be glad to move on with an election process that in my view will only strengthen the party. pic.twitter.com/y5Q1WgFGwl
— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) September 10, 2022
ये भी पढ़ें : राहुल गांधी से महिला बोली- तमिल लड़की से आपकी शादी कराने को तैयार हैं