बच्चों के कान में हुआ है इन्फेक्शन, तो जानें कारण, लक्षण और इलाज

कई बच्चो के कानों में इफेक्शन हो जाता हैं। ऐसे में छोटे बच्चा जब रोते है तो अक्सर हमें समझ नहीं आता है कि वह क्यों रो रहा है। मगर बच्चा कान के पास अपने हाथ रखकर रो रहा है, इसका कारण ईयर इंफेक्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में बच्चे को कान में काफी …
कई बच्चो के कानों में इफेक्शन हो जाता हैं। ऐसे में छोटे बच्चा जब रोते है तो अक्सर हमें समझ नहीं आता है कि वह क्यों रो रहा है। मगर बच्चा कान के पास अपने हाथ रखकर रो रहा है, इसका कारण ईयर इंफेक्शन हो सकता है। ऐसी स्थिति में बच्चे को कान में काफी ज्यादा दर्द और खुजली की परेशानी होती है। बच्चों के कान में इंफेक्शन के कई लक्षण हो सकते हैं। बच्चों के कान में इन्फेक्शन के कारण, लक्षण और इलाज के तरीकों के बारे में जानेंगे।
बच्चों के कान में इंफेक्शन के लक्षण
- बच्चा काफी ज्यादा चिड़चिड़ा होना।
- कान के पास हाथ रखना और इशारा करना
- बुखार होना
- भूख न लगना
कान में इंफ्केशन का कारण
1- बच्चों के कान में इंफेक्शन का कारण बैक्टीरिया या फिर वारयस हो सकता है। अगर आपके बच्चे को हाल ही में सर्दी या फिर फ्लू की परेशानी हुई है तो इसका कारण फ्लूइड बिल्ड अप होना हो सकता है। इसकी वजह से मिड इयर में बैक्टीरिया चला जाता है।
2- इन बैक्टीरिया को नमी और जर्म्स मिलने से यह और अधिक फैलने लगते हैं। इसलिए बच्चों में कान में संक्रमण के लक्षण दिखने पर तुरंत इलाज कराएं।
बच्चों के कान में इंफ्केशन का इलाज
कान में संक्रमण का इलाज बच्चे की उम्र पर निर्भर करता है। यदि आपका बच्चा 6 माह की उम्र से कम है तो उन्हें एंटी बायोटिक्स से ठीक करने की कोशिश की जाती है। वहीं, अगर इससे बड़ा है तो उन्हें कुछ दिनों के लिए रुकने की सलाह देते हैं। इसके बाद अगर इंफेक्शन गंभीर है तो इस स्थिति इलाज शुरू किया जाता है। हो सके इंफ्केशन को लेकर डॉ. से सलाह जरूर लेना चाहिए।
पढ़ें-कोरोना के मामलों में वृद्धि, बचने के लिए सावधानी जरूरी